हिमखबर डेस्क
भारी बर्फबारी और बारिश के साथ हिमाचल प्रदेश में करीब साढ़े तीन महीने का ड्राईस्पेल खत्म हो गया है. बारिश के साथ हुई बर्फबारी से धौलाधार ने चांदी की चादर ओढ़ ली है. पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज, धर्मकोट, त्रियूंड सहित नड्डी, ठठारना के निचले क्षेत्र में भी बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों के चेहरों पर रौनक लौट आई है. शनिवार सुबह तक धर्मशाला के मैक्लोडगंज, भागसूनाग, नड्डी, खनियारा के खड़ौता, थातरी, योल तक बर्फबारी हुई है. पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

बर्फबारी से पर्यटन कारोबार में तेजी की उम्मीद
बर्फबारी के बाद आगामी दिनों में पर्यटन कारोबार के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद बढ़ गई है. बारिश ने किसानों एवं बागवानों को राहत प्रदान की है. कांगड़ा जिले की धौलाधार पर्वत श्रेणी की ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात का दौर जारी है, जबकि रूक-रूक कर बारिश का क्रम जारी है.
बागवानी और किसानों का कहना है कि ये बारिश-बर्फबारी फसलों और फलदार पौधों के लिए संजीवनी साबित हुई है. बारिश और बर्फबारी होने के बाद अब बागवान प्लम, आड़ू, सेब, नाशपाती, कीवी और जापानी फल की पौध लगा पाएंगे. एक से दो साल के पौधों के सूख जाने की चिंता से भी अब बागवानों को राहत मिली है.



