--Advertisement--

जितेंद्रा एसोसिएट्स ने खरीदे; बद्दी-बरोटीवाला यूनिट 25.32 करोड़ और ढेरोवाल 17.75 करोड़ में नीलाम

----Advertisement----

बीबीएन – रजनीश ठाकुर

राजस्व जिला बीबीएन के टोल बैरियरों की नीलामी बुधवार को संपन्न हुई। नीलामी प्रक्रिया में बीबीएन के टोल बैरियर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 25 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 43 करोड़ सात लाख में नीलाम हुए। बीबीएन के दोनों टोल बैरियर यूनिट (बद्दी-बरोटीवाला व ढेरोवाल यूनिट) के सफल बोलीदाता जितेंद्रा एसोसिएट्स रहे।

जितेंद्रा ऐसोसिएटस ने सर्वाधिक बोली लगाई। राजस्व जिला बीबीएन के ढेरोवाल तथा बद्दी / बरोटीवाला टोल बैरियर की नीलामी व निविदा प्रक्रिया उपायुक्त एवं पीठासीन अधिकारी सोलन मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में सोलन में संपन्न हई।

इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी (दक्षिण क्षेत्र) विवेक चौहान, संयुक्त आयुक्त दक्षिण प्रर्वतन क्षेत्र परवाणू उज्ज्वल राणा, उपआयुक्त राजस्व जिला बीबीएन सोमदत मौजूद रहे।

सर्वप्रथम टोल एक्ट के तहत हिन्दी में नीलामी शतों को नीलामी हॉल में मौजूद बोलीदाता तथा अन्य प्रतिनिधियों के समक्ष पढक़र सुनाया और नीलामी शुरू की। जिला बीबीएन के तहत बद्दी, बरोटीवाला व ढेरोवाल यूनिट के तहत 12 टोल बैरियर है जिन्हें 43 करोड़ सात लाख रुपए में एक ही बोलीदाता को आबंटित किया गया।

इन दोनों टोल यूनिटों को बीते वित्त वर्ष के मुकाबले 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ जितेंद्रा एसोसिएट्स के भगवान सैणी ने अपने नाम किया है। ढेरोवाल टोल यूनिट के तहत आने वाले छह बैरियर 40 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 17 करोड़ 75 लाख में नीलाम हुए, जबकि बद्दी-बरोटीवाला यूनिट 16 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 25 करोड़ 32 लाख रुपए में नीलाम हुआ।

दोनों यूनिटों के बोलीदाता जितेंद्रा एसोसिएट्स रहे। बद्दी-बरोटीवाला टोल बैरियर यूनिट में छह बैरियर आते है जिनमें बद्दी, सनसिटी, बरोटीवाला, गोरखनाथ मंदिर, कालूझिंडा तथा रामपुरजंगी शामिल हैं। ढेरोवाल टोल यूनिट में गुल्लरवाला, बघेरी, ढेरोवाल, दभोटा, रत्योड़ तथा नवांग्राम शामिल है।

राजस्व जिला बीबीएन उपायुक्त सोमदत के बोल 

राजस्व जिला बीबीएन के उपायुक्त सोमदत ने बताया कि बीबीएन के दो टोल बैरियर यूनिट के तहत आने वाले 12 बैरियर एक ही बोलीदाता के नाम रहे। बद्दी बरोटीवाला व ढेरोवाल टोल यूनिट वर्ष 2024-25 के लिए जितेंद्रा एसोसिएट्स ने 43 करोड़ सात लाख रुपए में अपने नाम किए।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here