--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां 

----Advertisement----

पुलिस विभाग ने एनजीओ ग्रेड-1 (एग्जीक्यूटिव पुलिस) के 34 और ग्रेड-2 के 60 पुलिस कर्मियों को स्थानांतरित किया है जबकि ट्रेनिंग करके आए 32 पीएसआई को नियुक्तियां दी हैं।

पुलिस बैंड के हैड कांस्टेबल की प्रोमोशन हुई है जबकि एक इंस्पैक्टर का तबादला किया गया है। इस संबंध में पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू की ओर से आदेश जारी हो गए हैं।

एनजीओ ग्रेड-1 के 34 अधिकारियों में एएसआई मनमोहन सिंह को 5वीं बटालियन, एएसआई मेहरदीन को जिला कांगड़ा, एसआई गुरबख्श को जिला चम्बा, एएसआई इंद्र कुमार को पुलिस जिला बद्दी, एएसआई प्रवीण कुमार को स्टेट सीआईडी, एएसआई सुशील कुमार को जिला किन्नौर, एएसआई अनिल कुमार वालिया को सैकेंड आईआरबीएन, एएसआई सतीश कुमार को जिला शिमला, एएसआई रमेश चंद को फोर्थ आईआरबीएन, इंस्पैक्टर संदीप कुमार को स्टेट सीआईडी, एएसआई राजिंद्र जसरोटिया को जिला कांगड़ा, इंस्पैक्टर कुलवंत सिंह को राज्य सतर्कता ब्यूरो, एएसआई रघुवीर सिंह को जिला चम्बा, एएसआई सुनील पटियाल को जिला ऊना, इंस्पैक्टर ओमा देवी को जिला कुल्लू, एएसआई विनय कुमार को जिला शिमला, एएसआई कमलेश कुमार को स्टेट सीआईडी, एएसआई मुकेश कुमार को 5वीं आईआरबीएन (पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल के साथ जारी रहेगी सेवाएं), एएसआई ओमप्रकाश को जिला सोलन, एएसआई बृजलाल को जिला सिरमौर, एसआई राजिंद्र कुमार को एसडीआरएफ, एएसआई राम सिंह को थर्ड बटालियन, एएसआई प्रताप सिंह को जिला सोलन, एएसआई सुशील कुमार को जिला कुल्लू, इंस्पैक्टर कर्मचंद को प्रथम बटालियन जुन्गा, एएसआई सतनाम वालिया को सैकेंड आईआरबीएन, एएसआई अरुण कुमार को जिला ऊना, इंस्पैक्टर नानक राम को जिला मंडी व इंस्पैक्टर अश्वनी कुमार को 5वीं आईआरबीएन (प्रोमोशन आधार पर) भेजा है जबकि इंस्पैक्टर केहर सिंह, इंस्पैक्टर बलबीर सिंह, एसआई रजत राणा, एसआई गुरदेव सिंह के तबादला आदेश रद्द किए गए हैं।

एनजीओ ग्रेड-2 के ये पुलिस कर्मी बदले

एनजीओ ग्रेड-2 के तहत 60 पुलिस कर्मी यहां से वहां किए हैं। इनमें कांस्टेबल अमित कुमार को शिमला, कांस्टेबल साबिर मोहम्मद को ऊना, लेडी कांस्टेबल शमशीन को ऊना, लैडी कांस्टेबल नीलम को ऊना, कांस्टेबल मंजीत सिंह को ऊना, कांस्टेबल अनूप शर्मा को ऊना, लेडी कांस्टेबल ममता को ऊना, कांस्टेबल हरमिंदर सिंह को ऊना, हैड कांस्टेबल अजय कुमार को बिलासपुर, हैड कांस्टेबल गजेंद्र पॉल को लाहौल स्पीति, कांस्टेबल अजय कुमार को सतर्कता ब्यूरो, कांस्टेबल अतुल कुमार को सीआईडी, हैड कांस्टेबल अरुण सकलानी को छठी आरआईबीएन, हैड कांस्टेबल केवल सिंह को पुलिस जिला नूरपुर, कांस्टेबल राजेश कुमार को कांगड़ा, लेडी कांस्टेबल निशा को सिरमौर, एचएचसी रमेश कुमार को शिमला, एचएचसी हंसराज को सीआईडी, कांस्टेबल अशोक कुमार को सीआईडी, हैड कांस्टेबल अतुल शर्मा को सीआईडी, हैड कांस्टेबल महेश कुमार को सीआईडी, लेडी हैड कांस्टेबल शारदा देवी को सीआईडी, हैड कांस्टेबल वरुण कुमार को सीआईडी, कांस्टेबल उरगेन अंगरूप को सीआईडी, एचएचसी शांति स्वरूप को सीआईडी, हैड कांस्टेबल मंजीत-2 को सतर्कता ब्यूरो, लेडी हैड कांस्टेबल सरिता देवी को शिमला, लेडी कांस्टेबल अनीता महंता को राज्य सतर्कता ब्यूरो, हैड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार को सतर्कता ब्यूरो, कांस्टेबल विनय कुमार को सतर्कता ब्यूरो, कांस्टेबल पंकज पटियाल को सतर्कता ब्यूरो, एचएचसी सुमित को सतर्कता ब्यूरो, कांस्टेबल अनुज शर्मा को सतर्कता ब्यूरो, एचएचसी राजीव पंत को शिमला, लेडी एचएचसी वीना को थर्ड आईआरबीएन, एचएचसी राजीव कुमार को कांगड़ा, लेडी कांस्टेबल कुसुम लता को कांगड़ा, कांस्टेबल अनिल कुमार को कांगड़ा, हैड कांस्टेबल अशोक कुमार को पीटीसी डरोह, हैडकांस्टेबल विजय कुमार को मंडी, एचएचसी सुभाष चंद को सीआईडी, हैड कांस्टेबल दिनेश कुमार को सीआईडी, हैड कांस्टेबल किशोरी लाल को लाहौल स्पीति, कांस्टेबल दीपांशु को सैकेंड आईआरबीएन, कांस्टेबल सौरभ शर्मा को शिमला, हैड कांस्टेबल विक्रांत पठानिया को सैकेंड आईआरबीएन, एचएचसी सतीश कुमार को सीआईडी भेजा गया है।

हैड कांस्टेबल दर्पण कुमार, लेडी कांस्टेबल मीरा देवी, लेडी कांस्टेबल अनुराधा, कांस्टेबल विकास, कांस्टेबल परविंदर कुमार, कांस्टेबल संदीप सिंह, लेडी कांस्टेबल रेखा, कांस्टेबल मुनीष कुमार व कांस्टेबल अनिल कुमार को पुलिस जिला नूरपुर, कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार, कांस्टेबल चमन कुमार, कांस्टेबल सुरेश कुमार शर्मा और कांस्टेबल निशांत शर्मा को सोलन ट्रांसफर किया गया है।

इन 32 पीएसआई को दी तैनाती

सब इंस्पैक्टर ग्रेड-1 के लिए ट्रेनिंग पूरी करने के उपरांत 32 पीएसआई को तैनाती दी गई है। इनमें पीएसआई जयदेव सिंह, पंकज शर्मा, अंकुश शर्मा को शिमला, पीएसआई महेंद्र कुमार को कुल्लू, गगनदीप सिंह व संजीय कुमार को मंडी, चेतन सिंह को ऊना, अनूप कुमार को बिलासपुर, रविंद्र सिंह को शिमला, रमेश चौहान को बिलासपुर, मनोज कुमार को मंडी, शशांक कुमार व ईशांत सैन को कुल्लू, घनश्याम को मंडी, पीएसआई रजनी को चंबा, योगेश कुमार को कांगड़ा, राजपाल सिंह को बिलासपुर, अंकुश ठाकुर को शिमला, सुनील कुमार व सुनील कुमार को ऊना, प्रशांत राज को बिलासपुर, रजत को कुल्लू, शुभम शर्मा को बिलासपुर, आदर्श बरयाल को ऊना, सौरभ ठाकुर को ऊना, मुनीष कुमार को कुल्लू, पंकज संधू को कांगड़ा, रोहित कुमार को कुल्लू, संजय कुमार को कांगड़ा, मनोज कुमार को हमीरपुर व पीएसआई खिला देवी को मंडी भेजा गया है।

इंस्पैक्टर प्रकाश चंद का एसपी नूरपुर के कार्यालय में ट्रांसफर

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बद्दी में तैनात इंस्पैक्टर ईसीसी/ईबी प्रकाश चंद को एसपी नूरपुर के कार्यालय में ट्रांसफर किया गया है।

वहीं विभागीय प्रमोशनल कमेटी की सिफारिशों पर बैंड स्टाफ के हैड कांस्टेबल नरेश कुमार को एएसआई पर पदोन्नत किया गया है। वह सैकेंड आईआरबीएन में ही खाली पड़े पद पर स्थानांतरित किए गए हैं।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here