बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर, 127 पदों पर होगी भर्ती, इतना मिलेगा वेतन

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहद अच्छी खबर आई है‌। ‌ प्रदेश में विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने के लिए (DBHSSPL) मल्टीनेशनल आउटसोर्सिंग कंपनी ने इच्छुक महिलाओं एवं पुरुष उम्मीदवारों से 23 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। जबकि अंतिम तिथि निर्धारित तिथि के बाद मिलने वाले आवेदन मान्य नहीं होंगे।

कंपनी ने सुरक्षा गार्ड मेल, सुरक्षा सुपरवाइजर मेल, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट फीमेल, ऑफिस कोऑर्डिनेटर फीमेल, टेलीकॉलिंग फीमेल, रिसेप्शनिस्ट फीमेल, बैंक कैशियर फीमेल, सेल्स मैनेजर, कार्यालय हेल्पर फीमेल, कंप्यूटर ऑपरेटर फीमेल, जनरल मजदूर वर्कर मेल के पद स्थाई तौर पर भरे जाएंगे। कंपनी में तकरीबन (127) पदों पर भर्ती होनी है।

18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक के महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी इन पदों के लिए पात्र होंगे। इन पदों के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास, दसवीं पास, स्नातक पास ,स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग /फाइनेंस, बीकॉम ,एमकॉम, पीजीडीसीए, एमसीए, बीएससी बिएड, एमएससी साइंस , डीसीए सफल उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

इन पदों के इच्छुक उम्मीदवारी यहां पर करें आवेदन

इच्छुक आवेदनकर्ता अपना आवेदन बायोडाटा फोन नंबर सहित, आधार कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र ,पैन कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, रोजगार कार्यालय पंजीकरण पहचान पत्र, एवं शैक्षणिक योग्यता की मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति एवं दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ पीडीएफ (PDF) फाइल बनाकर कंपनी के नंबर 6230830235 पर निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन भेज सकते हैं।

कंपनी द्वारा उम्मीदवारों की छंटनी सामान्य लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। कंपनी द्वारा सामान्य लिखित परीक्षा ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी, जबकि इंटरव्यू कंपनी कार्यालय में लिए जाएंगे। सिलेक्टेड किए गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान सीटीसी ग्रेड पे 10980/- रुपए से लेकर 28760/- रुपए तक मासिक वेतन मिलेगा। इसके अलावा अन्य वित्तीय लाभ भी दिए जाएंगे।

कंपनी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, अंबाला, जीरकपुर, मोहाली, चंडीगढ़ में स्थाई तौर पर ही तैनाती दी जाएगी। केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही सामान्य परीक्षा में शामिल किया जाएगा। जबकि कंपनी द्वारा सामान्य परीक्षा 26 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी।

सिलेक्टेड उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों, कॉल सेंटर, प्रोजेक्ट, सोसाइटीज ,मल्टीनेशनल कंपनियों,फैक्टरीज, मॉल, बैंकों, स्टार होटल, फाइनेंस सेक्टर, लाइफ इंश्योरेंस इत्यादि सेक्टर में तैनाती दी जाएगी। उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र उम्मीदवारों की जीमेल आईडी एवं कार्यालय में ही जारी किए जाएंगे।

इन पदों के केवल इच्छुक उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय समय प्रातः 10:00 बजे से लेकर शाम 05:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पत्नी की मौत की खबर सुन पति ने भी त्यागे प्राण, साथ जीने-मरने का वादा निभाया

कोटला - व्यूरो रिपोर्ट ज्वाली के त्रिलोकपुर के सोलधा गांव...

बनेर खड्ड में नहाने उतरे पंजाब के 3 युवक, एक की डूबने से गई जान

हिमखबर डेस्क पुलिस थाना नगरोटा बंगवा के अंतर्गत बनेर खड्ड...

पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा प्रदीप शर्मा का गुस्सा, मृतकों और घायलों के परिवार को दी संवेदनाएँ

कोटला - व्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य...