हिमखबर डेस्क
आज सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली हर पोस्ट या वीडियो सिर्फ लाइक्स नहीं, बल्कि मुसीबत भी ला सकती है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक महिला इंस्टाग्राम यूजर ने चरस तैयार करने की प्रोसेस दिखाती हुई रील अपने अकाउंट पर अपलोड कर दी. अब इस वीडियो के चलते पुलिस ने न केवल उस महिला बल्कि उसके साथ नजर आ रहीं चार अन्य महिलाओं के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है.
सूत्रों के मुताबिक, यह वीडियो 25 अक्टूबर को महिला के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया था. मामला सामने आते ही जब महिला को पुलिस की कार्रवाई की भनक लगी, तो उसने वीडियो डिलीट कर दिया. लेकिन तब तक वीडियो कई यूजर्स द्वारा देखा और शेयर किया जा चुका था.
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान सामने आया मामला
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, मणिकरण थाने में तैनात असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) नेक राम, जो बतौर एक्टिंग स्टेशन हाउस ऑफिसर काम कर रहे थे, सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें यह रील नजर आई जिसमें पांच महिलाएं एक बरामदे में बैठकर चरस तैयार करती दिख रही थीं.
पुलिस जांच में सामने आया कि यही इंस्टाग्राम प्रोफाइल अन्य वीडियोज़ में भांग की खेती को भी दिखा रही थी. पुलिस ने माना कि वीडियो इन्हीं महिलाओं में से किसी एक ने शूट किया था. चरस तैयार करने और उसे ऑनलाइन प्रमोट करने का यह कार्य एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 28 और 29 के तहत अपराध की श्रेणी में आता है.
मणिकरण क्षेत्र में शूट हुआ वीडियो
कुल्लू मुख्यालय के डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि वीडियो मणिकरण थाना क्षेत्र के अंदर ही फिल्माया गया है.
दरअसल, आरोपी महिला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए अन्य वीडियो में मणिकरण के राधा कृष्ण मंदिर के दृश्य भी दिखाई दिए हैं. इस आधार पर पुलिस ने सभी पांचों महिलाओं के खिलाफ मणिकरण थाने में मामला दर्ज किया है, जिसमें इंस्टाग्राम यूजर भी शामिल है.
पार्वती घाटी में प्राकृतिक रूप से उगती है भांग की प्रजाति
कुल्लू जिले की पार्वती घाटी समुद्र तल से 1500 से 5000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जहां भांग के पौधे प्राकृतिक रूप से उगते हैं. यह क्षेत्र चारस उत्पादन के लिए बदनाम रहा है, जिसके चलते पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीमें समय-समय पर यहां अभियान चलाकर भांग की खेती को नष्ट करती रहती हैं.
कानूनी कार्रवाई जारी, पुलिस सख्त रुख में
पुलिस ने कहा है कि यह मामला न सिर्फ नशीले पदार्थों के प्रचार-प्रसार से जुड़ा है बल्कि इससे प्रदेश की छवि पर भी असर पड़ता है. जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर संबंधित सभी महिलाओं से पूछताछ की जाएगी और सोशल मीडिया पर ऐसे कंटेंट की निगरानी को और सख्त किया जाएगा.

