--Advertisement--

ज्वाली – अनिल छांगू

----Advertisement----

कांगड़ा जिले के ज्वाली क्षेत्र और पंचायत पद्धर से संबंध रखने वाले युवा पहाड़ी लोक गायक राजेश डडवाल का हिंदी गाना “ले चले मुझे हवाएं” मेधा कम्प्यूटर सेंटर हारचकियाँ में रिलीज किया गया। गाने में संगीत जाने माने संगीतकार आर के स्टूडियो पठानकोट ने दिया है और गाने को लिखा व निर्देशन राहुल वीके ने किया है। गाने को हारचकियाँ के तलियाल में फिल्माया गया है।

आपको बता दें कि राजेश डडवाल के कई गाने हिट गए है- जैसे गद्दी भोला भाला, भावों देरनु तेरा, तनु तेरे सोगी नचना इत्यादि। वहीं राजेश डडवाल ने बताया कि गाने को राजेश डडवाल ऑफ्फिशल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

उन्होंने बताया कि हिमाचली गानों के बाद अब हिंदी गानों में भी कोशिश की गई है। उन्होंने बताया कि गाने में गांव के वरुण राणा, सक्षम राणा इत्यादि छोटे कलाकारों को मौका दिया गया है।

उन्होंने बताया कि परदेश से जब गांव में जब हीरो पहुंचता है तो वह अपने बचपन को किस तरह से याद करता है उसके बारे में बताया गया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने समस्त दर्शकों से अपील की है कि इस गाने को ज्यादा से ज्यादा शेयर व प्यार दें।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर इस मौके पर हिमाचली गायक जीवन जालंधरी, समाजसेवी केवल धीमान, पंकज कुमार इत्यादि मौजूद रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here