चम्बा, भूषण गुरुंग
आज ठंड बढ़ जाने से डलहौजी खज्जियार जोत, और डेनकुण्ड में ढंड बढ़ जाने के कारण लोगो को घरो से बाहर निकलना बंद हो गया है। वही पहलानी माता मे सुबह से ठंड अधिक होने के बाबजूद भी श्रद्धालुओं का आना जाना बना हुआ है।
दोपहर के बाद से ही बर्फ बारी होने के बाबजूद भी श्रद्धालुओ का कदम नही रोक पाइ । लोग बर्फ बारी के बाबजूद भी माता भलांनी के दर्शन करने को पहुचे और श्रद्धलुओं ने इस बर्फ बारी के बीच में माँ भलांनी का दर्शन करना अपने आप को सौभग्य समझा।
वही जोत भी अछूता नही रहा सुबह करीब 10 बजे के करीब से हलकी बर्फ बारी होने से जो बाहर से टूरिस्ट आए थे वो भी ठंड के मारे होटलो के अंदर ही दुबक कर बैठे रहे।