--Advertisement--

ज्वाली – अनिल छांगू 

----Advertisement----

चोखी ढाणी रिजॉर्ट अमरावती एनक्लेव पिंजौर (हरियाणा) मे एक दिवसीय द कॉस्मिक रिवर एक्लट अवॉर्ड समारोह आयोजित किया गया।

इसका आयोजन द इंस्टीच्यूटऑफ ऑल अक्ल्ट साइंस की प्रेसिडेंट डा. जस्मीन जैस द्वारा करवाया गया। इस समारोह में उत्तर भारत के 100 से अधिक ज्योतिष, टैरो कार्ड्स, लाल किताब, हस्त रेखा, वैदिक ज्योतिष, अध्यात्म व आयुर्वेद के विशेषज्ञ ने हिस्सा लिया व अपने अपने विचार व शोध प्रस्तुत किए।

इस कांफ्रेंस में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के ज्वाली से ज्योतिषी पंडित विपन शर्मा को भी विशेष आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर संस्था द्वारा पंडित विपन शर्मा को उनके ज्योतिष के कार्यक्षेत्र में सराहनीय कार्य को देखते हुए स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

गौरवतल है की पंडित विपन शर्मा को पहले भी कई ज्योतिष संस्थाएं देश विदेश में सम्मानित कर चुकी हैं।

ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर डा. जस्मीन जैस, डा. एच एस रावत धर्म गुरु, कैप्टन लेख राज शर्मा, मनविंदर रावत, रोहित पंत, बाबा जी, शशि कुमार,सौरभ शर्मा, सुनीता साहनी, उषा वसुंधरा , कमल अग्रवाल व स्वामी ज्ञान रहस्य जी आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here