लंज – निजी संवाददाता
आदर्श वरिष्ठ पाठशाला में जमा एक के वच्चों ने जमा दो के छात्रों के लिए बधाई समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रधानाचार्य राकेश कुमार शर्मा ने वतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होने वच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कडी मेहनत और लगन से ही अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान वंदना को मिस फेयरवेल व रितिक गिल को मिस्टर फेयरवेल का खिताव दिया गया। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें वच्चों ने वडचड कर भाग लिया।
इस मौके पर, सुरेश कुमार, रवि कुमार, मनीष भारती, कंचन कुमारी, वविता कुमारी, श्वेता, सुरेंद्र कौंडल, आशा कुमारी, ज्योति वाला, कविता कुमारी, मंजू वाला, राजेंद्र कुमार, श्याम लाल, इंद्रजीत सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।