व्यूरो- रिपोर्ट
बहुत सी फाउंडेशन हिमाचल प्रदेश में काम कर रही है परंतु अब Well Foundation भी हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए सुविधा व हितों की रक्षा करने में अपनी भूमिका निभाएगी । अब आप सोच रहें होंगे आखिर यह फाउंडेशन हिमाचल के लोगों के लिए क्या क्या करेगी । आइए जानते है !
Well Foundation क्या काम करेगी लोगों के लिए :
Well Foundation एक नई फाउंडेशन हिमाचल में काम करेगी । यह एक नॉन प्रॉफिट आर्गेनाइजेशन है जिसे हम शॉर्ट फॉर्म में एनजीओ भी कहते है । यह आर्गेनाइजेशन वृद्धा आश्रम,नशा मुक्ति केंद्र , सोशल वेलफेयर, एंटी ड्रग्स हिमाचल, एंटी क्राइम हिमाचल ,कार्यक्रमों,शादियों और धामों में बने खाने को बर्बाद न करके जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना अन्य इसी प्रकार के लोगों की सुविधाओं व हितों की रक्षा के लिए हिमाचल प्रदेश में Well Foundation काम करेगी ।
लोगों से हर महीने सिर्फ 10 रूपए आर्थिक सहायता की अपील
वहीं Well Foundation के डायरेक्टर ने हिमाचल की जनता से अपील की है की हम आपसे सिर्फ 10 रूपए हर महीने हमारी फाउंडेशन को देने की अपील करते है जिससे हम जरूरतमंद लोगों व कहीं न कहीं आपकी सहायता करने में भी सक्षम हो क्योंकि बुरा वक्त किसी का भी व्यक्ति का आ सकता है ।आज आप हमें 10 रूपए की सहायता करेंगे शायद कल अगर आपको Well Foundation की सहायता की आवश्यकता पड़े तो हम आपकी 3 लाख की मदद भी करें या जरूरत के हिसाब से हम आपकी सहायता करें ।
इसलिए प्रदेश की जनता से निवेदन है की हम थोड़े ही दिनों में Well Foundation पोर्टल लॉन्च करेगी। जिसमें आप आसानी से Well Foundation को डोनेशन देकर स्लिप ले सकते है और भविष्य में कभी भी Well Foundation की ज़रूरत पड़े तो जरूरत का विषय व डोनेशन स्लिप भेजकर +917018214221 व +918219606517 पर व्हाट्सएप करें।
एक बार फिर प्रदेश की जनता से अपील है की हर महीने सिर्फ 10 रूपए Well Foundation को डोनेट करें जिससे Well Foundation आपकी सहायता करने में सक्षम हो सके ।