लंज- निजी संवाददाता
आम आदमी पार्टी शाहपुर विधानसभा मे सदस्यता अभियान चलाया व कनोपी लगाकर लोगों को आम आदमी पार्टी के साथ जुडने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी शाहपुर के अध्यक्ष देसराज चौधरी और उपाध्यक्ष केवल धीमान ने वताया कि आम आदमी पार्टी शाहपुर में बहुत पहले से लोगों के साथ मुहिम शुरू कर दी थी व शाहपुर में 5 हजार से ज्यादा लोग आम आदमी पार्टी के साथ जुड चुके है। पर अव कनोपी लगाकर लोगों को आम आदमी पार्टी के अच्छे विचारों व अच्छे कार्यों के वारे में वताया जा रहा है ।
उन्होने कहा कि पंजाव में आम आदमी पार्टी की सरकार वन रही है। हिमाचल प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी बारी बारी की सरकारों को नाकाम करते हुए बहुमत के करिव लाने के प्रयास जारी है।
इस मौके पर महासचिव शाहपुर आप डाक्टर गुरचरण,उपाध्यक्ष (sc बिंग), यूथ बिंग) मिथुन अत्रि, रिशु कौण्डल, रविंदर गुलेरिया,संजीव कुमार , सचिव पैंशनर विंग मदन लाल, त्रिलोक चंद उपाध्यक्ष किसान विंग मौजूद रहे। आज भी बहुत से लोगों को पार्टी की विचारधारा के साथ जोडा गया है।