ब्यूरो- रिपोर्ट
गैरी केयर्स फाउंडेशन संस्था ने मानवता की मिशाल पेश की है। संस्था ने नए जन्मे बच्चे, जो की बीमार था, उसके लिए 2 दिन में सोशल मीडिया में क्राउड फ़ंडिंग इकठा किया ओर पठानकोट जाकर बच्चे का हाल चाल जाना, ओर परिजनों को 21000 हज़ार का चेक संस्था की तरफ़ से दिया ।
बच्चे के माँ बाप गंगथ के पालख गाँव के है । उन्होंने सभी लोगों का तह दिल से शुक्रिया किया है । जिन्होंने उनके बच्चे के लिए पैसे दिए ओर दुआ की ।
संस्था की ओर से अंकित वर्मा ओर वरुण पठानिया ने डॉक्टर से बात करके बच्चे के बिल में कटौती करने को कहाँ। जिसे डॉक्टर पंकज ने सबिकार किया ओर रियात देने की माँग को माना ।
बच्चे में अब काफ़ी सुदार है जल्दी उसको घर बेज दिया जाएगा। फ़ाउंडेशन ने सभी लोगों को तह दिल से शुक्रिया किया है । ओर गैरी केयर्स फाउंडेशन संस्था के साथ जुड़ कर मानवता के लिए काम करने के लिए आग्रह किया है ।
दूसरी ओर पिछले महीने एक छोटी लड़की जिसका बाइक ऐक्सिडेंट हुआ था छतरोली निवासी उसकी पेर की रोड निकलवाने के लिए पिछले महीने संस्था ने क्राउड फ़ंडिंग इकठा किया था । आज परिवार बालों को 15000 का चेक दे दिया गया है । गैरी केयर्स फाउंडेशन संस्था पिछले 2 सालो से ज़रूरत मंद लोगों की मदद करने का प्रयास कर रहा है ।
संस्था के साथ जुड़ने के लिए 8003351100 पर watsaap करे ।