नूरपूर,देवांश राजपूत
आज जनजातिय मोर्चा संगठनात्मक ज़िला की बैठक ज़िला अध्यक्ष अमित शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिस में आज के मुख्यातिथी भाजपा जनजातिय मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विपिन नेहरीया जी और प्रदेश सचिव एवं नुरपुर प्रभारी श्री अशोक बशिष्ट जी का मार्गदर्शन मिला ज़िसमें इस बैठक की चर्चा 1 बूथ 10 एसटी सेवा सम्पर्ण अभियान की समिक्षा की गई, जिन बूथों पर 1 बूथ 10 एसटी बचें हैं उनको हम 10 दिन के भीतर पूरा करेगें आगामी कार्य जो 25 सितंबर को स्व. श्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर फल वितरित करेगें, मिशन 2022 रीपीट के लिए जनजातिय मोर्चा पूरी तरह तैयार हैं इस बैठक में ज़िला के महामंत्री एबं ज़िला के सभी पदाधिकारी और मंडल के सभी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और समस्त सदस्य मौजूद रहे!!!
--Advertisement--
--Advertisement--