बिलासपुर, सुभाष
भाजयुमो झंडूता द्वारा विधानसभा क्षेत्र झंडूता के पाँच जोनों के सैनिटाइजेशन के 6 दिवसीय अभियान का शुभारंभ झंडूता के विधायक जीत राम कटवाल ने झंडूता हस्पताल से स्वयं सैनिटाइजर कर किया। उन्होंने स्वयं झंडूता हस्पताल को सैनिटाइजर किया ।
उनके देखने में आ रहा था कि फायरब्रिगेड की गाड़ी गांव सड़क न होने के कारण गाड़ी नहीं पहुंच पाती थी इस लिए उन्होनें खुद 25 हजार की सैनिटाइजर की मशीन भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को दी ताकि सैनिटाइज से कोई भी हॉटस्पॉट एरिया न छूट सके।
उन्होंने बताया कि यह अभियान पूरे विधानसभा क्षेत्र में चलाया जाएगा इस अभियान के अंतर्गत पांच जोनों गेहड़वीं , झंडूता , बरठीं , शाहतलाई ,कोटधार को सैनिटाइजेशन किया जाएगा ।इस अभियान के तहत कंटेनमेंट जोन , हॉटस्पॉट इलाकों , सार्वजनिक स्थलों , हस्पतालों , कोविड 19 टीकाकरण के स्थानों , कोविड 19 टेस्ट के स्थानों को सैनिटाइजेशन जाएगी ताकि कोरोना महामारी प्रकोप को खत्म किया जा सके ।
वैश्विक करोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार, राज्य सरकार, भारतीय जनता पार्टी सेवा ही संगठन की भावना से काम कर रही है इसके तहत फेस मास्क , सैनिटाइजर बांटे जा रहे है । लोगों को सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों तथा कोरोना महामारी के बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
झंडूता से भाजयुमो के कार्यकर्ताओं तथा अग्निशामक विभाग के कर्मचारियों ने झंडूता के हस्पताल आस पास के स्थानों को सैनिटाइजेशन किया ।
उन्होंने बताया स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन तथा अन्य विभाग कोरोना महामारी की चेन को तोड़ने के लिए अपनी भूमिका बखूबी से निभा रहे हैं । आज भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा SDMऑफिस, झंडूता हस्पताल, तलाई हॉस्पिटल, कलोल हॉस्पिटल, बरठीं व gehdawin हॉस्पिटल को senitiz किया
इस अवसर खंड चिकित्सा अधिकारी अरविंद टंडन जिला परिषद सदस्य शैलजा शर्मा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष, देवांश चंदेल अध्यक्ष, अक्षय शर्मा उपाध्यक्ष, झंडूता जोन के प्रभारी बलदेव , बलघड पंचायत प्रधान राजेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह भी उपस्थि थे।