कोटला,स्वयम
गायन के क्षेत्र में दिनरात सफलता की बुलंदियों को छू रहे कोटला के अंतर्गत पंचायत नियांगल के हिमाचली लोक गायक राज जेरी व उनके सहयोगी प्रिंस ठाकुर द्वारा गया गाना “हिमाचली झमाकडा”दो दिन पहले रिलीज हुआ था जो कि यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है और हजारों के द्वारा पसन्द किया जा रहा है।
बता दे कि इससे पहले3 भी राज जेरी की गाने गा चुके है व लोगों की प्रशंसा पा चुके है। राजजेरी का गुजरो गाना 25 लाख बार देखा जा चुका है। इस मौके पर राज ने कहा कि मेरी सफलता के पीछे जनता,मित्रों व माता पिता तथा समस्त इलाका वासियों का आशीर्वाद है और भविष्य में से भी बेहतर कार्य गायन के क्षेत्र में करेंगे।