लंज, निजी संवाददाता:-
डडोली पंचायत से समाजसेवी व होटल व्यवसायी नसीव राणा ने इसवार प्रधान पद की दावेदारी पैश की है नसीव राणा ने कोविड-19 के दौरान गरीव लोगों के बीच रहकर बहुत काम किया था नसीव राणा जमीन से जुडे युवा है व गरीव लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते है लॉकडाऊंन के दौरान अपनी व पंचायत आसपास की पंचायत के लोगों के बीच रहकर बहुत काम किया है व लोगों को घरद्वार पर जाकर उनकी सेवा की है।साथ ही समाजिक कार्यों जैसे दशहरा, रामलीला,बार्षिक मेले, गरीव वच्चों को फीस व कितावें देने व साथ ही लंज महाविद्यालय के शुभारंभ के दौरान पूरी विल्डिंग में लाईट फिटिंग का काम नसीव राणा ने करवाया था।
--Advertisement--
--Advertisement--
--Advertisement--