फतेहपुर, अनिल शर्मा
बिकास खण्ड फतेहपुर के ब्लॉक समिति बार्ड नेरना से तम्मन्ना ने अपना नामांकन शनिबार को तहसीलदार फतेहपुर जगदीश लाल के समक्ष दर्ज करबाया ।
नई सोच के साथ चुनाबी समर में कूदी तमन्ना में नामांकन के बाद मीडिया से रूबरू होते बताया ।उनके बार्ड में दो पंचायतें पड़ती हैं जिनमे बड़ी बतराहण ब नेरना पंचायत शामिल है ।
उन्होंने बताया उनका मुख्य उद्देश्य ब्लॉक समिति क्षेत्र में युबाओं के लिये खेलों को बढाबा देते हुए बुजुर्गों के लिये सैर गाह बनबाना रहेगी ।
साथ ही बताया क्षेत्र की समस्याओं ब जरूरतों को समय-समय पर सरकार के समक्ष उठाना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी ।