डलहौजी – भूषण गुरूंग
सेक्रेड हार्ट स्कूल डलहौजी का आईसीएसई बोर्ड की ओर से घोषित कक्षा बाहरवीं व दसवीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। बाहरवीं व दसवीं कक्षा के छात्रों ने घोषित परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन कर गौरवशाली अंक अर्जित कर स्कूल का नाम रोशन किया है।
प्रिंसीपल सिस्टर मौली चेरियन के बोल
- सेक्रेड हार्ट स्कूल डलहौजी की प्रिंसीपल सिस्टर मौली चेरियन ने बताया कि बाहरवीं कक्षा के कुल 33 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमे साइंस स्ट्रीम के 19 व कॉमर्स के 14 विद्यार्थी शामिल रहे।
- कॉमर्स स्ट्रीम में मन्नत कौर ने 94.25 फीसदी अंक लेकर पहला, प्रभनूर ने 94 फीसदी अंक लेकर दूसरा, यशवी ठाकुर ने 93.25 फीसदी अंक लेकर तीसरा और यतिन बैरी ने 91.75 फीसदी अंक लेकर चौथा स्थान पाया है।
- वहीं साइंस स्ट्रीम में रिधि ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया, संजोली व आव्या शर्मा ने 86.25 फीसदी अंक अर्जित कर दूसरा स्थान पाया है।
- वहीं दसवीं कक्षा में भाव्या, आरव गुरंग, शौर्य कौशल ने 96 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला, अनिरविनया सिंह ने 95 फीसदी अंक लेकर दूसरा और असिफ्ता रजवी , आर्यवीर, मन्नत चंदेल व सानवी चौहान ने 94 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान पाया है।
- चौदह छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक और 42 छात्रों ने 80 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है।
प्रिंसिपल सिस्टर मौली चेरियन ने सभी छात्रों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है।
certainly like your website but you need to check the spelling on quite a few of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I to find it very troublesome to inform the reality then again I will surely come again again.
I am so happy to read this. This is the type of manual that needs to be given and not the accidental misinformation that is at the other blogs. Appreciate your sharing this best doc.
You can certainly see your enthusiasm in the work you write. The arena hopes for more passionate writers such as you who aren’t afraid to mention how they believe. Always go after your heart.