ज्वेलरी शो 2025 में ‘नवरत्न ज्वेलर्स’ की धूम, जीता इंडिया ज्वेलरी रत्न पुरस्कार

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क 

अपनी स्थापना की डायमड जुबली मना रहे हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित ज्वेलरी ब्रांड ‘नवरत्न ज्वेलर्स’ नाहन ने देश भर में अपने डिजाइन व क्वालिटी की उत्कृष्टता का लोहा मनवाते हुए ऑल इंडिया ज्वेलरी शो 2025 में प्रतिष्ठित “ज्वेलरी रत्न पुरस्कार” हासिल किया।

यह गौरवशाली सम्मान ब्रांड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अधिदेव खिंदड़ी को देश के जाने-माने उद्योगपति डॉ. राजेंद्र जैन और योगेश सिंगल द्वारा दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया।

इस उपलब्धि ने न केवल नवरत्न को देश के अग्रणी ज्वेलरी ब्रांड्स की सूची में शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया, बल्कि हिमाचल प्रदेश की समृद्ध कला एवं संस्कृति को भी राष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित किया। नवरत्न जेवेलर्स नाहन के सीओओ अधिदेव खिंदड़ी ने यह पुरस्कार हासिल किया।

पुरस्कार प्राप्त करते हुए अधिदेव खिंदड़ी ने कहा, “यह सम्मान केवल नवरत्न के लिए नहीं, बल्कि हिमाचल की समृद्ध विरासत और उनके कारीगरों की बेजोड़ प्रतिभा व स्टाफ के व्यवहार के लिए है।

उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने हर डिज़ाइन में परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम प्रस्तुत किया है, जो ग्राहकों को पसंद आया। यह जीत हमें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगी।” समारोह के दौरान “नवरत्न” की कला को उद्योग जगत का बड़ा सलाम मिला।

नवरत्न के आभूषण केवल जेवर नहीं, कला के जीवंत उदाहरण हैं

पुरस्कार वितरण के दौरान डॉ. राजेंद्र जैन ने नवरत्न ज्वेलर्स नाहन की प्रशंसा करते हुए कहा, “नवरत्न के आभूषण केवल ज़ेवर नहीं, बल्कि कला के जीवंत उदाहरण हैं। उनकी डिज़ाइन में प्रकृति, संस्कृति और परंपरा का गहरा जुड़ाव है, जो उन्हें वैश्विक स्तर पर अलग पहचान देता है।”

उन्होंने अधिदेव खिंदड़ी को जेन जेड ऑफ द इंडस्ट्री (ज्वेलरी उद्योग की नई पीढ़ी) की संज्ञा दी, जो इस ब्रांड की उभरती लोकप्रियता और नवीनता को दर्शाता है।

नवरत्न ज्वेलर्स प्रबंध निदेशस्क श्याम लाल खिंदड़ी के बोल

उधर नवरत्न ज्वेलर्स के प्रबंध निदेशस्क श्याम लाल खिंदड़ी ने नवरत्न की टीम की ओर से सोशल मीडिया पर एक विशेष संदेश जारी करते हुए कहा, “यह जीत हमारे ग्राहकों के बिना अधूरी है! आपके अटूट विश्वास और प्यार ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। हम अपनी शिल्पकारी को और निखारने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि आपकी हर अपेक्षा से आगे बढ़ सकें।”

नवरतन ज्वेलर्स के प्रबंध निदेशक श्यामलाल खिंदड़ी वव उनकी पुत्री व युवा व्यवसायी पलक पलक खिंदड़ी ने बताया के पिछले 75 वर्षों से हिमाचल ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों के ग्राहकों की कसौटी पर नवरतन ज्वैलर्स खरा उत्तर कर एक विश्वास का काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि डायमंड के साथ-साथ गोल्डन सिल्वर ज्वेलरी की एंटीक डिजाइन का एक विशाल भंडार नवरतन ज्वेलर्स के नहान शहर के छोटा चौक स्थित नए शोरूम में उपलब्ध है ।उन्होंने कहा कि शोरूम में प्रयास किया गया है कि ग्राहकों की पसंद के हर डिजाइन हमेशा उपलब्ध रहे।

वैश्विक मंच तक “नवरत्न” की अनूठी पहचान

हिमाचल प्रदेश की मिट्टी से वर्ष 1954 में जन्मा यह ब्रांड अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अमिट छाप छोड़ रहा है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने यह साबित कर दिया कि परंपरा और आधुनिकता का मेल जब सही दिशा में किया जाए, तो वह “नवरत्न” जैसी अनमोल सफलता की कहानी लिख सकता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...