गोल्डी शॉपिंग काम्प्लेक्स कैहरियां चौक पर बालाजी बीकानेर मिष्ठान भंडार का शुभारंभ

--Advertisement--

ज्वाली – अनिल छांगू

नगर पंचायत ज्वाली के अधीन गोल्डी शॉपिंग काम्प्लेक्स कैहरियां चौक पर बालाजी बीकानेर मिष्ठान भंडार का शुभारंभ हुआ। जिसमें कांगड़ा केंद्रीय बैंक से बतौर जीएम सेवानिवृत सतवीर मिन्हास ने बतौर मुख्यातिथि जबकि कांता बीएड कॉलेज के चेयरमैन शुभकरण सिंह ने विशेषतौर पर शिरकत की।

बालाजी बीकानेर मिष्ठान भंडार के मालिक कुलतार सिंह गोल्डी ने मुख्यातिथि सतवीर मिन्हास व विशेषातिथि शुभकरण सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। मुख्यातिथि सतवीर सिंह को शाल व टोपी देकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि सतवीर मिन्हास व विशेषातिथि शुभकरण सिंह ने रिबन काटकर किया।

मुख्यातिथि सतवीर सिंह के बोल

मुख्यातिथि सतवीर सिंह ने कहा कि इस मिष्ठान भंडार के खुलने से लोगों को साफ-सुथरी व शुगर फ्री मिठाई सही दामों में उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि मिष्ठान भंडार में हर किस्म की मिठाईयां उपलब्ध होंगी।

दुकान मालिक कुलतार सिंह गोल्डी के बोल

दुकान मालिक कुलतार सिंह गोल्डी ने कहा कि ज्वाली में जनता की डिमांड पर बालाजी बीकानेर मिष्ठान भंडार खोला गया है तथा जनता को सस्ते दामों में हर किस्म की मिठाई उपलब्ध होगी। इस मौके पर चाय-पान का भी आयोजन किया गया।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related