पति प्रधान के हस्तक्षेप से परेशान बतराहन पँचायत के प्रतिनिधि देने संयुक्त इस्तीफा ,BDO फतेहपुर को भेजा पत्र .
फतेहपुर 28 – व्यूरो रिपोर्ट
विकास खण्ड फतेहपुर की पँचायत बतराहन के 4 पँचायत सदस्य ,उपप्रधान ब सबंन्धित बीडीसी शुक्रबार को बीडीओ फतेहपुर से मिलने उनके फतेहपुर स्थित कार्यलय पहुँचे ।
जहां पर उंन्होने सुपरिडेंट मनोज शर्मा के माध्यम से बीडीओ को लिखित निबेदन देते हुए अबगत करबाया है ।
कि बो सब पँचायत कार्यों में पति प्रधान की दखलंदाजी से परेशान है ।
कहा अगर एक सप्ताह के भीतर पति प्रधान के हस्तक्षेप पर बिभाग द्बारा कार्यबाही अमल में नही लाई गई तो हम सब लोग सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे ।
इस दौरान जानकारी देते पँचायत उपप्रधान रमेश चंद ने बताया पँचायत में होने बाले कार्यों में हम लोगों को विश्वास में ही नही लिया जाता है ।
इसलिए हम सब ने सामूहिक इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।
वहीं बीडीसी तमन्ना धीमान शर्मा ने बताया पँचायत के कार्यों में पति प्रधान की दखन्दाजी रहती है । जिस कारण बिकास कार्यों की गुणबत्ता भी जांच के घेरे में आ रही है ।
बताया आज हम लोगों ने वीडीओ फ़तेहपुर से पँचायत के कार्यों की जांच करने की मांग की है ।
वहीं कहा कि अगर सात दिन के भीतर जांच नही की गई तो पँचायत प्रतिनिधियों के साथ मैं भी अपना इस्तीफा बिभाग को सौंप दूंगी ।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर बार्ड नम्बर एक सदस्य अभिषेक कुमार ,बार्ड नम्बर 3 सदस्य मंगल सिंह ,बार्ड नम्बर 5 सदस्य पूनम देबी ,बार्ड नम्बर 7 सदस्य प्रतिभा धीमान उपस्थित रहीं ।