शिमला – जसपाल ठाकुर
बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का बेहद सुनहरा मौका मिलने जा रहा है . एचपीयूएसएसए रिक्रूटमेंट आउटसोर्सिंग एजेंसी शिमला ने बेरोजगार युवाओं के लिए आईसीआईसीआई बैंक , एचडीएफसी बैंक , एक्सिस बैंक, यस बैंक , इंनडसलैंड बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, विभिन्न बैंकों / मल्टीनेशनल कंपनियों / फाइनेंस सेक्टर/ कॉल सेंटर में नए वर्ष में नौकरियों का पिटारा खोल दिया है.
एजेंसी ने मजिस्ट्रेट/ नॉन जुडिशल /हिमाचल सरकार/ अधिसूचना/:- प्राप्त विज्ञापन संख्या: 5779//- DF//-47 के तहत विभिन्न पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है .
हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन आउटसोर्सिंग एजेंसी ने विभिन्न श्रेणियों के (716) पदों को भरने के लिए अंतिम तिथि 18 जनवरी 2023 शाम 5:00 P.M बजे तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों को भरने के लिए एजेंसी ने अधिसूचना जारी कर दी है.
यहां करें आवेदन
प्रदेश के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए साधारण एप्लीकेशन लिखकर पदनाम एवं अपना बायोडाटा फोन नंबर सहित, आधार कार्ड, एग्जीक्यूटिव मैजिस्ट्रेट/ पुलिस/ प्रधान चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट, शैक्षणिक योग्यता की मूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति पीडीएफ/ स्कैनड फाइल बनाकर एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 62309-06536 पर निर्धारित तिथि तक भेज सकते हैं .
निर्धारित तिथि के बाद मिलने वाले आवेदन रद्द कर दिया जाएंगे. आवेदन की तिथि बढ़ाई नहीं जाएगी . एजेंसी के सचिव विनीत शर्मा ने बताया, कि इसमें विभिन्न पदों में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (ऑफिस), टेलीकॉलिंग बीपीओ मेल एंड फीमेल, फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव, सुरक्षा गार्ड सिविल, हेडगार्ड , एक्स सर्विसमैन सुपरवाइजर, परचेज ऑफीसर, एचआर ट्रेनी रिक्रूटमेंट, फाइनेंस एग्जीक्यूटिव, कंस्ट्रक्शन हेल्पर, लोन ऑफिसर, ड्राइवर, फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव , ऑफिस कोऑर्डिनेटर फीमेल , डिलीवरी एग्जीक्यूटिव ,एरिया सेल्स मैनेजर, बाइक ड्राइवर कम पैकर, क्लर्क कम अकाउंट्स ऑफीसर, सेल्स एग्जीक्यूटिव बैंक , रिलेशनशिप मैनेजर बैंक, लैब असिस्टेंट, स्टोर इंचार्ज, बैंक कैश कस्टोडियन, अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव, डाटा एंट्री ऑपरेटर फीमेल, एचआर डिप्टी मैनेजर, जनरल हेल्पर, स्टाफ नर्स एएनएम, स्टाफ नर्स जीएनएम , आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, प्रोजेक्ट कंट्रोलर, रिक्रूटमेंट ऑफिसर, पीएन कम चौकीदार, आईटीआई /पॉलिटेक्निक ऑल ट्रेड पासआउट, पेट्रोल पंप अटेंडेंट , बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, बैंक ईएमआई रिकवरी एग्जीक्यूटिव, असिस्टेंट मैनेजर, ब्रांच मैनेजर, फ्लाइंग ऑफिसर, कार्यालय सहायक के पदों को भरने के लिए अधिसूचना/ विज्ञप्ति जारी की गई है.
जनवरी 2023 की जनगणना के अनुसार आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है . अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान है.
इन पदों के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक ,स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग /फाइनेंस, पीजीडीसीए, एमसीए, बीसीए, डीसीए ,एमकॉम, बीकॉम, बीएससी बीएड ,एमएससी साइंस, बीटेक, एमटेक, आईटीआई /एएनएम /जीएनएम डिप्लोमा/ डिग्री हिमाचल सरकार/भारत सरकार के मान्यता प्राप्त संस्थान/ बोर्ड/ यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है.
यह सभी पद रिक्रूटमेंट एजेंसी के माध्यम से ही भरे जा रहे हैं. एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया लिखित/ छटनी परीक्षा (150) क्रमांक एवं इंटरव्यू (30) क्रमांक के आधार पर ही चयन किया जाएगा. एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 25 जनवरी 2023 को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी.
लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान , एवरीडे साइंस, जनरल इंग्लिश, गणित, रसायन, भौतिक विज्ञान, समाजशास्त्र (हिस्ट्री), जनरल हिंदी ,कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट, विषय से संबंधित बहुविकल्पीय ऑब्जेक्टिव टाइप एमसीक्यू (150) प्रश्न पूछे जाएंगे.
लिखित परीक्षा का परिणाम 12 फरवरी 2023 को घोषित किया जाएगा . यह सभी पद कॉन्ट्रैक्ट/ अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट समाप्ति के बाद रेगुलर किया जाएगा . अभ्यर्थियों को इनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे.
एजेंसी द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा , जो कि नॉन रिफंडेबल होगा . नियुक्त चुने गए उम्मीदवारों को फरवरी माह के अंत में जॉइनिंग दे दी जाएगी.
चुने गए उम्मीदवारों की सूचना शिमला रोजगार कार्यालय / ऑडिट विभाग एवं एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in पर भी उपलब्ध होगी.
यह सभी पद विभिन्न बैंकों, प्रदेश की मल्टीनेशनल कंपनियों सिग्मा, गोदरेज, कैडबरी, चेकमेट, वर्धमान औरो टेक्सटाइल, डाबर इंडिया लिमिटेड, पैराग्रीन गार्डिंग , स्टेट को ऑपरेटिव सोसाइटी, गैर सरकारी संगठनों, हिमाचल सरकार के पंजीकृत औद्योगिक क्षेत्रों, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, यस बैंक , एक्सिस बैंक , इनडसलैंड बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीबी फाइनेंस , लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, गैमन इंडिया लिमिटेड, फ्यूजन प्राइवेट लिमिटेड , मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स , हीरो हौंडा, महिंद्रा, कैप्शन इंडिया लिमिटेड, एम टीजीएम ऑटोक्राफ्ट, ग्रीन फील्ड एडवेंचर लिमिटेड, रिलायंस, एयरटेल, बीपीओ कॉल सेंटर, इंफिनिक्स, मेडिकल कॉलेज, प्राइवेट सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल ,पीएचसी सेंटरों में भरे जाएंगे.
नियुक्त/ चयनित अभ्यर्थियों का मासिक वेतनमान सीटीसी ग्रेड पे- 10740/- से लेकर 35970/- सीटीसी ग्रेड पे- राज्य सरकार एवं भारत सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट (पॉलिसी एक्ट) के तहत दिया जाएगा .
चुने गए उम्मीदवारों को जॉइनिंग ऑर्डर /नियुक्ति पत्र भारतीय डाक माध्यम द्वारा एवं उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे.
एजेंसी द्वारा नियुक्त चुने गए अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, चंबा, सोलन, शिमला, बिलासपुर ,हमीरपुर, ऊना, पंजाब, चंडीगढ़, जीरकपुर, अंबाला, मोहाली , नोएडा, दिल्ली (एनसीआर) , गुड़गांव क्षेत्रों में जॉइनिंग करनी होगी. इसके अलावा प्रोविडेंट फंड, जनरल प्रोविडेंट फंड , ईएसआई, मेडिकल इंश्योरेंस , इंसेंटिव, बोनस, ओवरटाइम, प्रमोशन, की सुविधा भी मिलेगी.
इच्छुक उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-292034 एवं एचआर अधिकारियों से 89881-14000, 62305-90985 पर संपर्क कर सकते हैं.