--Advertisement--

रैहन, गैरी राजपूत

----Advertisement----

यू तो प्रदेश सरकार कोविड-19 को रोकने के लिए लाखों-करोड़ों रुपये प्रतिदिन खर्च करती आ रही हैं । लेकिन लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे । सोमवार को रैहन में स्थित पंजाब नेशनल बैंक व केसीसी बैंक में लोग अपने पैसे का लेन देने करने के लिए आए हुए थे । लेकिन बूढो से लेकर नोजबानों ने कोविड नियमों की खूब धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए हैं ।

जब तक क्षेत्र के लोग कोरोना नियमों की पालना करना अपना परम् धर्म नहीं समझेगा । तब तक कोरोना वायरस पर अंकुश लगाना असम्भव हैं । सोमवार सुबह से लेकर दोपहर तक पीएनबी बैंक व केसीसी बैंक रैहन में लोग ऐसे घूमते हुए नजर आ रहे थे ।जैसे मेले में घूम रहे हैं । हमे तो बस पैसे ही मिलने चाहिए बाकी तो नियम बस भाड़ में जाएं ।

लेकिन लोग हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर व्यवहार करके नियमों और हिदायतो की उल्लंघना करते हुए नजर आ रहे हैं । बीते हुए रविवार को ज़िला भर में कोरोना संक्रमण से 30 लोगों की मौत भी हो चुकी है । परंतु लोग फिर भी सतर्क नहीं हो पा रहे हैं ।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here