--Advertisement--

बरोटीवाला/सोलन – रजनीश ठाकुर

----Advertisement----

भगत सिंह यूथ क्लब और युवा इंटक की ओर से बद्दी के सिक्का होटल के समीप रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें 48 लोगों ने रक्तदान दिया। बद्दी के डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और इससे किसी मरते हुए व्यक्ति को नया जीवन प्रदान किया जाता है। उन्होंने इंटक और शहीद भगत सिंह क्लब के पदाधिकारियों की इस पुनीत कार्य के लिए सराहना की।

नालागढ़ ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. मोनिका शर्मा, स्टाफ नर्स नीलम और अमनदीप तथा फार्मासिस्ट सुनील ने रक्त एकत्रित किया। डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा कि एक स्वस्थ मनुष्य तीन माह के बाद रक्तदान कर सकता है।

रक्तदान करने से शरीर को किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आती है। शहीद भगत सिंह यूथ क्लब के अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि रक्तदान करने के लिए सौ से अधिक युवा जमा हुए लेकिन ब्लड बैंक की ओर से 48 लोगों के लिए ही प्रबंध था जिसके चलते आधे लोग बिना रक्तदान किए वापस लौट गए।

इन लोगों ने किया रक्तदान

मुकेश, तारा चंद, हर्ष, कमल, रिंकू, दीपू, संदीप, अजय, गुरदयाल, अमन, हर्ष कुमार, शुभम, भूपेश, रविंद्र, अशोक कुमार, तारा चंद, शमशेर सिंह, प्रदीप भगत, राजवीर कुमार, धर्मेंंद्र सिंह, अभिषेक राणा, संजीव कुमार, परविंद्र, बीर चंद, सोनू, उपाध्याय, चेतन, कृष्ण सिंह, मनप्रीत सिंह, शिव चौधरी, जसविंद्र चौहान, बृजेश सिंह, सचिन डोगरा, नरेश समेत 48 लोगों ने रक्त दान किया।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर युवा इंटक के प्रदेश यूथ अध्यक्ष जसविंद्र चौहान एसएचओ बरोटीवाला श्यामलाल कोडल, उपाध्यक्ष शिव कुमार, प्रवीण चौहान, संजीव चौधरी, हरबंस ठाकुर, शहीद भगत सिंह क्लब के प्रधान अभिषेक ठाकुर, अक्षय ठाकुर, भूपेश ठाकुर, रिंकू ठाकुर, अमन ठाकुर समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here