--Advertisement--

दसवीं की बोर्ड परीक्षा में फिर से छाया मॉडर्न हाई टैक मॉडल स्कूल, होनहार छात्र युवराज ने 684 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

----Advertisement----

मंडी – अजय सूर्या 

हर वर्ष की भांति इस बार भी मॉडर्न हाई टैक मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करके अपने स्कूल का नाम चमकाया।

मॉडर्न हाई टैक मॉडल स्कूल के युवराज न केवल पढ़ाई में ही उत्कृष्ट है। बल्कि टेबल-टेनिस में राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी है।

द्वितीय स्थान पर अर्चिता ने 682 अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया। अर्चिता भी बहुगुणी प्रतिभाशाली छात्रा है।

तृतीय स्थान पर 672 अंक लेकर विनय ठाकुर ने स्कूल का नाम रोशन किया।

स्कूलू के 20 छात्रों ने 90% से भी अधिक अंक लेकर अपनी सफलता का परचम लहराया। इसके साथ चौथे पर नव्या कौशल ने 660 अंक हासिल किए।

पाँचवे स्थान पर आरूषि 658 अंक, छठे स्थान पर कृतिका शर्मा 657 अंक, सातवें स्थान पर शश्रेया 655 अंक, आठवें स्थान पर ईशान 651 अंके, नवम् स्थान पर कृतिका शर्मा 647 अंक और दसवें स्थान पर पायल ने 647 अंक लेकर विदयालय का नाम रोशन किया।

इसके साथ इशिता 645, आरुषि चंदेल 645, ऋषिका 644 संजना 643 श्रेयांसी 643, रजनीश शर्मा 640, शालिना 638, लोनिया 627, आरती 626, गौरी शर्मा 613 आर्यन ने 604 अंक ‘लेकर अपने माता-पिता व विद्‌यालय का नाम नाम रोशन किया है।

स्कूल प्रबंधक विशाल शर्मा और प्रिंसिपल गीतांजलि शर्मा ने मेधावी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here