--Advertisement--

ज्वाली – अनिल छांगु

----Advertisement----

विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के अधीन पंचायत हरसर में सरकारी सीमेंट की बोरियां पत्थर होने का मामला उजागर हुआ है। वार्ड नं-5 का यह कार्य वार्ड नं-6 की वार्ड सदस्य ने ले लिया तथा सीमेंट भी उनके नाम से पास हुआ।

ग्राम पंचायत हरसर के वार्ड नं-5 में सुरिंदर कुमार के मकान के पीछे डंगा लगाने का कार्य पास हुआ था। जिसके लिए सरकारी सीमेंट की करीबन 40 बोरियां पास हुई। जिसमें 18 बोरियां तो कार्य में लगा दी गईं जबकि 22 बोरियां शेष बची रहीं।

बरसात में भूसंख्लन के कारण डंगे की लोहे की प्लेटें मलबे में दब गई हैं तथा कार्य अधूरा पड़ा है। जिससे कमरे में रखी गई 22 बोरियों में से 17 बोरियां पत्थर बन चुकी हैं, जिनका अब कोई भी लाभ नहीं मिल सकता।

पंचायत प्रधान ममता चौधरी के बोल

पंचायत प्रधान ममता चौधरी ने कहा कि यह सीमेंट वार्ड सदस्य करतारो देवी के नाम इशू हुआ है तथा कार्य भी उनके वार्ड का ही लगा है। हमें इसकी जानकारी है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here