बौखलाए विरोधी अब पोस्टर बैनर फाड़ने पर उतारू : गोपाल चौधरी

--Advertisement--

पोस्ट बैनर तो निकाल सकते हैं विरोधी, लेकिन गोपाल को जनता के दिल से नहीं निकाल सकता कोई : हरनेक रिंकू, रायपुररानी में आज़ाद प्रत्याशी गोपाल चौधरी ने किया ताबड़तोड़ प्रचार, उमड़ी भीड़

रायपुररानी/कालका – रजनीश ठाकुर

कालका विधानसभा हल्के से आज़ाद प्रत्याशी गोपाल चौधरी ने मंगलवार को रायपुररानी में ताबड़तोड़ चुनाव कर जनता से कालका हल्के के हक ओर विकास के लिए वोट मांगा। गोपाल चौधरी की जनसभाओं में समर्थकों का भारी जनसैलाब उमड़ा।

लोगों ने अपने चहेते नेता को कहीं लड्डुओं तो कहीं सिक्कों से तोला। अलग अलग स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए गोपाल चौधरी ने कहा के अपनी हार सामने देखकर भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशी व समर्थक बुरी तरह से बौखला गए हैं। करनपुर ओर चरनियां एरिया समेत उस क्षेत्र में विरोधी दलों के समर्थकों द्वारा जगह जगह उनके पोस्टर व बैनर रात के अंधेरे में फाड़े जा रहे हैं।

गोपाल चौधरी ने कहा के मेरे गृह क्षेत्र में लोगों का जिस तरह से भारी जनसमर्थन, प्यार ओर आशीर्वाद मिल रहा है उससे विरोधी दलों के प्रत्याशी व समर्थक बुरी तरह से बौखलाए हुए हैं। इन्हें इस बात का डर है के एक आम परिवार से उठा युवक इनकी राजनीतिक महत्वकांक्षाओं ओर जीत के सपने पर आज पानी फेर रहा है।

जिसका कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं, जिसके परिवार से आज तक कोई राजनीति में नहीं रहा उस आम परिवार के बेटे ने देश के दो बड़े राजनीतिक दलों को चुनोति दे दी है। इसी बौखलाहट के चलते उनके गृह क्षेत्र में जगह जगह उनके पोस्टर ओर बैनर फाड़े जा रहे हैं।

वहीं समाजसेवी हरनेक रिंकू ने कहा के विरोधी गोपाल चौधरी के पोस्टर बैनर तो रात के अंधेरे में जरूर फाड़ सकते हैं लेकिन कालका हल्के की जनता कालका हल्के के बच्चे बच्चे के दिल में बसे गोपाल चौधरी को कैसे निकालेंगे। जबकि गोपाल चौधरी ने कहा के उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा रहा के हल्के की प्रबुद्ध जनता, परमश्रद्धेय बड़े बुजुर्ग, क्षेत्र की मातृशक्ति उन्हें अपार समर्थन, स्नेह ओर अथाह आशीर्वाद देगी।

गोपाल ने कहा के जब लोग उन्हें कंधों पर उठाते हैं जगह जगह लड्डुओं व सिक्कों से तोलते हैं तो अपनों का प्यार देखकर उनकी आंखें नम हो जाती हैं। चौधरी ने कहा के जिस तरह से लोग उन्हें समर्थन ओर आशीर्वाद दे रहे हैं उसका कर्ज वह अपने कालका हल्के का सर्वांगीण विकास करके उतारेंगे।

उन्होंने कहा के राजनीतिक में आने का उनका सिर्फ एक ही मकसद है के वह अपने हल्के की जनता की सेवा करें ओर सालों से यहां के विकास को लगे ग्रहण को हटाकर कालका हल्के को हरियाणा का नम्बर-1 हल्का बनाएं। गोपाल चौधरी ने कहा के हल्के का विकास ओर जनता की सेवा तभी संभव है जब आने वाली 5 अक्तूबर को लोग हीरे का निशान के सामने वाला बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से जिताकर हरियाणा विधानसभा में भेजेंगे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...