हद में रहे अभिनेत्री कंगना रनौत – लोकेश निराला

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या

प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव लोकेश निराला ने कहा कि मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत जी आए दिन अपने प्रचार और प्रसार में फिल्मी दुनिया की स्क्रिप्ट पढ़ती जा रही हैं, और अभी तक फिल्मी दुनिया से बाहर नहीं निकल पा रही है। जिसका साफ तौर पर उदहारण आजकल उनके प्रचार और प्रसार में दिख रहा है।

कभी वह प्रधान मंत्री की भगवान से तुलना करती हैं, तो कभी अपनी ओछी सोच को जनता के बीच दिखा रही हैं और जिन मुद्दों पर चुनाव लडने चाहिए उनका कोई अता पता नहीं। वह सांसद बन के लोगों की समस्याओं का किस तरह निपटारा करेंगी।

उनका मंडी लोकसभा सीट के लिए क्या दृष्टिकोण है उसका कोई अता पता नहीं है। बस अनाप शनाप भाषणों से सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाह रही हैं। देवभूमि हिमाचल की प्रबुद्ध जनता ऐसी भाषा न बोलती है और न ही सुनने की आदि है और कंगना देव भूमि के संस्कारों का मजाक उड़ा रही हैं।

जिसके लिए प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव लोकेश निराला कड़े शब्दों में उनकी निंदा करते हैं तथा कंगना को समूचे मंडी की जनता से माफी मांगने का आग्रह करते हैं अन्यथा उनके इस भाषण का पूरे जोर शोर से काले झंडे दिखा कर विरोध किया जाएगा।

साथ में उन्होंने यह भी चेताया कि कंगना की इस तरह की भाषा लोकतंत्र में चुने हुए प्रतिनिधियों के लिए असम्मानीय है क्योंकि विक्रमादित्य चुने हुए प्रतिनिधि हैं विधायक हैं और मौजूदा सरकार में मंत्री पद पर कार्यरत हैं। और यह तभी संभव है जब आप लोगों के दिल पर राज करते हैं।

इन सब बातों को ध्यान में रख कर अपनी भाषा प्रणाली में उचित शब्दावली का प्रयोग कर के ही भाषण देने चाहिए और यह नहीं भूलना चाहिए की अब आप एक अभिनेत्री नहीं राजनीतिक दल की लोकसभा प्रत्याशी हैं। कंगना ने मनाली के मंच पर भाषा की मर्यादाओं को जिस तरह से तार तार किया है यह उनकी राजनीति में शून्य होने का प्रमाण है।

बीजेपी को अपने उम्मीदवार को राजनैतिक मूल्यों का पाठ भी पढ़ा कर भेजना चाहिए और विक्रमादित्य के साथ प्रभु राम का आशीर्वाद है और कंगना के साथ मुंबई नगरी की झूठी माया है, यह बात भी लोकेश निराला ने कही।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कल दिल थाम के बैठने वाली शाम, सुपर संडे को महासंग्राम

हिमखबर डेस्क  भारत-पाकिस्तान मैच में कुछ खास होता है। दिन...

ऑनलाइन कक्षा में चली अश्लील वीडियो, छात्रा की शिकायत पर पुलिस जांच शुरू

हिमखबर डेस्क  हमीरपुर जनपद के एक सरकारी स्कूल में ऑनलाइन...

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में राष्ट्रीय खेल दिवस पर...

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव हेतु दुकानें एवं मार्केट आवंटन का शेड्यूल जारी*

कुल्लू, 13 सितम्बर - हिमखबर डेस्क  जिला राजस्व अधिकारी एवं...