दो-दिवसीय फुटबॉल प्रशिक्षण में किशोरियों ने लिया बड़-चड्ढ कर भाग

5
--Advertisement--

दो-दिवसीय फुटबॉल प्रशिक्षण में किशोरियों ने लिया बड़-चड्ढ कर भाग

----Advertisement----

जगोरी रूरल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय नेरटी स्कूल ग्राउंड में दो-दिवसीय फुटबॉल प्रशिक्षण करवाया गया। जिसमे 4 पंचायतों की 29 किशोरियों ने बड़-चड्ढ कर भाग लिया।

इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किशोरियों को फुटबॉल के कौशलों को सिखाना और उन्हें जेंडर समानता, सामर्थ्य और अवसरों का समान मौका देना रहा।

प्रशिक्षण के दौरान किशोरियों ने बताया कि हमारे स्कूल में लड़कियों को केवल खो – खो कबड्डी जैसी गेम करवायी जाती है।

हमारे समाज में लोगो ने ये सोच बनायी हुए है की फुटबॉल व क्रिकेट लड़कियों के खेल नहीं है ये सिर्फ़ लड़के ही खेल सकते है।

इसी रूढ़िवादी धारण को तोड़ते हुए जागोरी संस्था ने हमे फुटबॉल खेलने का मोका दिया।

आज हमें मैदान में आकर फुटबॉल खेलकर काफी अच्छा लग रहा है। किशोरियों को फुटबॉल का प्रशिक्षण साहिल कुमार द्वारा दिया गया।

ये रहे उपस्थित

इस दौरान जागौरी टीम से चन्द्र कांता , पंकज, सोनिका, पूजा और हिमानी भी उपस्थित रहे ।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here