--Advertisement--

ज्वाली – अनिल छांगु

----Advertisement----

ज्वाली उपमण्डल की पंचायत पटटा जाटिया के वार्ड नं 5 के 10 कनाल भूमि पर गुज्जरों की भैसों ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। यह गुज्जर पंजाब के वताएं जा रहे हैं। जो वरसाती सीजन में अपने मवेशियों को झील के किनारे ले आते हैं।

वन्यजीव बिभाग समय रहते सचेत करते रहते हैं कि कोई भी वाहरी लोग अपने मवेशियों को सैंचरी एरिया मे न लेकर जाए। पर कुछ वाहरी लोग चोरी छिपे अपने मवेशियों को सेंचुरी एरिया में लाते हैं और किसानों की फसल को तबाह कर रहे है।

वार्ड नं 5 के किसानों वलदेव, चंचल, अशोक, ओंकार, सुषमा, रेखा, सिरता, निशा ने वताया की हमारी तो रातों की नीद इन आवारा पशु ओ ने उठा दी है।

तो बही पंचायत प्रधान रेखा देवी ने वताया की कुछ समय पहले भी इन आवारा पशुओ ने फसल बर्बाद की थी तो इन गुजरो को समझा कर अपने मवेशियों को अपने इलाके में जाने के लिए वोल दिया था पर अव तो हद हो गई है आए दिन फसल बर्बाद हो रही है।

मैने बन्य प्राणी बिभाग को मौके पर वुलाया है। जिस पर संबंधित बिभाग के रेंज अधिकारी से फौन पर वात हुई तो उन्होंने कहा कि हम मौके पर जाकर उनका जुर्माना किया जाएगा।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here