--Advertisement--

ज्वाली अनिल छांगू

----Advertisement----

हिमाचल प्रदेश में फतेहपुर उपचुनावों में भाजपा के लिए नई- नई मुश्किले सामने आ रही है देर रात मंत्री विक्रम ठाकुर के पीएसओ पर शाहनहर विभाग के एसडीओ संजय भारद्वाज ने मारपीट के आरोप लगाए है। देर रात घटित हुई इस घटना के बारे में एसडीओ ने सभी को शिकायत की ऐसे में मामला सियासी भी बन गया

जब एसडीओ को लगा कि उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नही हो रही है तो उन्होंने इसकी जानकारी पूर्व सांसद व आजाद प्रत्याशी राजन सुशांत को दे दी। और मामला सियासी गलियारों के साथ सोशल मीडिया तक पहुंच गया । मारपीट करने वाले सभी लोग मौके से फरार हो गये थे। मौके पर पुलिस टीम भी घटनास्थल रेस्टहाउस संसारपुर टैरेस पहुंची और एसडीओ को मेडिकल के लिए ले जाया गया ।

एसडीओ संजय भारद्वाज ने बताया कि मंत्री विक्रम ठाकुर के पीएसओ कुछ लोगो के साथ कमरे में बैठे थे जबकि उनकी कोई बुकिंग नही थी। ऐसे में कुछ देर बार vip सेट खोलने को लेकर वे जबरदस्ती करने लगे और मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने आरोप लगाए की मंत्री से भी मेरी फ़ोन पर बात करवाई गई , उन्होंने मुझे कमरा खोलने के आदेश दिए जबकि मेरे आला अधिकारियों ने मुझे कमरा ना खोलने के आदेश दिए थे , जब मैंने कमरा खोलने से इनकार किया तो मेरे साथ मारपीट की गई ।

मौके पर पहुंचे आजाद प्रत्याशी डाक्टर राजन सुशांत के कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें यहां भेजा गया। जब इस मामले की जानकारी मिली हम एसडीओ को सुरक्षा देने आए है । ताकि उनके साथ कोई धक्का ना हो पुलिस मौके पर आई है और अब मेडिकल करवाया जाएगा मंत्री का पीएसओ अपने साथियों के साथ वहां से फरार हो गया है ।

वहीं इस संबंध में मंत्री विक्रम ठाकुर से फोन पर जानना चाहा तो उन्होंने फोन कॉल नहीं उठाई और फोन बार-बार काट दिया।

वही इस संबंध में एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा से जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है जो भी कार्रवाई बनेगी अमल में लाई जाएगी।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here