शाहपुर-नितिश पठानियां
प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने धार कंडी क्षेत्र की कैट नाला घेरा, करेकी रोड सड़क की समस्या को लेकर उप प्रधान करेरी पंचायत उप प्रधान, रमेश कुमार, दुर्गा सिंह, हिरदु राम, विवेक राणा, अशवनी कुमार सहित उपमंडल अधिकारी शाहपुर को रोड के क्षतिग्रस्त बारे में ज्ञापन सौंपा।
स्थानीय कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया ने कहा कि मैटी, कैट-नाला, घेरा, करेरी सड़क जो पिछले दिन पहले भारी बरसात के कारण वह गई थी। जिसके लिए विभाग ने एक वैकल्पिक मार्ग बनाया था जो कि 7 जनबरी 2022 से हो रही बारिश के कारण वह गया है। जिससे कि भितलु, बलडी, घेरा, बरलैह, बोनठु, रावा, खड़ी बेही, करेरी, पलोथा, व नौरा आदि पंचायतो का संपर्क कट गया है। जिससे लोगों को आने-जाने व स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी दिक्कत का सामना करना पर रहा है।
रिटेनिंग दीवार का जो कार्य इस सड़क पर चला था, सुशासन ने कहा था चला था, बो काफी समय से बन्द पड़ा है। इसलिए आपसे प्रार्थना है कि विभाग को दिशानिर्देश दे कर उस कार्य को चलाया जाए। और जो वैकल्पिक रास्ता
बरनेट सड़क का कार्य के लिए है, उसे भी शीघ्र शुरू किया जाए।
पठानिया ने उप मंडल अधिकारी शाहपुर से मांग कि है की करेरी गाँव के हिरदु राम निवासी का लड़का रवी कुमार उम्र 27 बर्षीय की दिमागी हालत बहुत खराब है। उसने अपने पिता पर हमला करके दाँत तोड़ दिए है। आज हालात इतनी खराब है कि गाँव ओर घर मे बहुत दहशत हो गई है। पठानिया ने मांग की है कि, उसको कही न कही मेन्टल हॉस्पिटल या नशा निबारन केंद्र में भेज दिया जाए जिससे घर, गाँव मे कोई जानमाल की हानी न हो।
इसके साथ बिधानसभा क्षेत्र शाहपुर के किसानों की खाद की कमी को पूरा करने की मांग को भी उपमंडल अधिकारी के समक्ष रखा और मांग की है कि किसानों को जल्द से जल्द खाद उपलब्ध करवाई जाए।