भलाड- शिबू ठाकुर
संच मस्तगड़ के विद्यालया ग्राम कंगलाड़ मे जन्माष्टमी का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री मेघ राज जी ने दीप ज्योती जलाकर जन्माष्टमी के कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया।
इस कार्यक्रम मे श्री कृष्ण जी के भजन कीर्तन के साथ साथ शोभा यात्रा,कलश यात्रा भी निकाली।और राधा कृष्ण की झांकी भी निकाली।अन्त मे समिति के माध्यम से राधा कृष्ण जी को इनाम देकर समानित किया गया।
कार्यक्रममे संच मस्तगड़ की समिति श्री जोगिंदर सिंह,श्री राजेश कुमार,श्रीमती सपना देवी,संच युबा प्रभारी श्री मेघ राज की अध्यक्षता मे कार्यक्रम का समापन किया।
संच मस्तगड़ के संच प्रमुख श्री रूप लाल ने जन्माष्टमी के अवसर पर आयी हुई समिति का धन्याबाद किया।