बकलोह- भूषण गुरुंग
कल बीरबार रात 7,30 बजे के करीव कर्म चंद सुपुत्र चीतो गॉव लधेरा निवासी जो कि 60वर्ष का था। अपने छोटे भाई गणेश के साथ घर का सामान लेकर तुनुहट्टी से 7,30 बजे के करीव अपने घर की आ रहे थे। बारिश ज्यादा होने के कारण अभी मात्र आधा किलो मीटर ऊपर ही पहुंचे थे। कि लधेरा गांव के काली माता मंदिर के पास एक छोटे से बरसाती नाले के पानी, जो की सड़क से होकर काफी तेज वह रहा था।
पानी का बहाब इतना तेज था की कर्म चंद का पॉव फिसलने के कारण कर्मचंद पानी के साथ ही नाले मे बहता चला गया। उसका छोटा भी उनके साथ ही कुछ ही दूरी मे चला हुआ था। उसे रात के अंधेरे में पता ही नही चल पाया की उसका भाई कितनी दूर बह गया है। आखिर उसने ये बात गॉव में जाकर बताई और सभी उसको ढूंढने में लग गए| कड़ी मस्कत के बाद 2 हजार फिट नीचे 154 हाइवे रोड पठानकोट चंबा के पास नाले में पाइप के साथ फसा हुआ पाया गया।
बकलोह पुलिस द्वारा डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर चिलामा के प्रधान अमर बहादुर के साथ पोस्टमाटम के लिए चुवाड़ी हॉस्पिटल ले गए| जहाँ पर उनका पोस्टमार्टम करने के बाद डेड बॉडी परिवार के लोगो को दे दिया गया। वही ककीरा के नॉयब तहसील के कार्य कानूनगो प्रवेश शर्मा द्वारा उनके परिवार के लोगो को 10 हज़ार रुपये फोरी राहत दी गई। वही डी एस पी डलहोजी विशाल वर्मा ने बताया कि 174 CRPC के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है । छानबिन जारी है।