धर्म नेगी, चुराह
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में यह दूसरा मामला पेश आया है पिछले कल इन गुजरा ने अब गाये को काटना शुरू कर दिया है और पुरे चुराह को शर्मसार कर दिया है ।आखिर गो माता मिर्त्यु का करण क्यों बने।
चुराह मे जिस तरह मुस्लिम गायो को सरेआम काट रहे है। हिन्दू समुदये के लोगों को घर मे घुसकर तोडफोड कर रहे है।विधायक चुराह हंस राज को कड़ा संज्ञान लेना चाइये आपकी छिन्ज के चक्कर मे हिन्दू अब खतरे में है।चुराह को अब कट्टर हिन्दूवादी योगी आदित्यनाथ जैसे विधायक की जरूरत है।
चुराह शिखर की ओर नहीं
पश्चिम बंगाल की और जा रहा है।थोड़ा सा बिधायक हंस राज जी आपने हर लोगो कि आर्थिक परिसिथिति को नहीं समझा पर जानवरो कि परिसिथिति को तो समझो।
आखिर क्या बिगाड़ा है इन बेजुबान जानवरो ने जिन्हे सरे आम बिच सड़क में काट दिया जा रहा है यह कौन सा जानवरो का पिछली ज़िंदगी का कर्ज़ा है। जीने बीच चुराहे पे काट दिया जा रहा ।
पर मुझे पता है कि इसका भी कोई हल नहीं होगा । जैसे कि सनवाल कि घटना का कोई जवाब नहीं मिला। सदर थाना तीसा के एस एच ओ तक का तबादले हो गए । पर जनता को आज भी इसका गुनागार कोई नहीं मिला।
कहते हैं हिमाचल वाह चुराह राम राज्य है। पर में कहता हूँ यह राम राज्य चुराह नहीं पर आतंकी राम राज्य है । जहां पर गाये को बाली का शिकार होना पड़ रहा है ।आखिर क्यों चुप है चुराह का प्रशाशन।
एस डी एम तीसा को कड़ा संज्ञान लेना होगा और कातिलों को कड़ी से कड़ी सज़ा होनी चाइये। ताकि आगे से कोई ऐसा घिनोना काम न करें ।