धर्म नेगी, चुराह
तीसा आज चरढ़ा से भंजराड़ू की तरफ जा रही थी निजी मेहबूब HP73-9786 बस अचानक गाड़ी के पट्टे टूट जाने से पलट गई। निजी मेहबूब बस चालक की सूझ बुझ ने बचा ली कई ज़िंदगियाँ।
यह हादसा 9:30.बजे मझोगा सर्विस देहरोग के समीप पेश आया। हालांकि बस में 35/40 लोग सवार थे जिसमे 5/6 आदमी को मामूली चोटे आई हैं। जिन्हे स्थानीय लोगों ने मिल कर घायलों को तीसा अस्पताल के लिए एम्बुलेंस पे लें गए हैं।
आपको बता दे कि यह निजी बस चरड़ा से भंजराड़ू के लिए जा रही थी कि अचानक बस के पट्टे टूट जाने से और चालक की सूझ भुझ से बस सड़क पर ही पलट गई थी जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया है।