
भटियात, भूषण गुरुंग
भटियात के सड़को वाले विधायक श्री बिक्रम सिंह जरयाल जी ने आज ग्राम पंचायत मनहुता के एम्बुलेंस रोड गदेट से रूनी का निरीक्षण किया, जरयाल जी ने कहा कि प्रत्येक गांव को सड़क सुविधा से जोड़ना मेरा ड्रीम है इस ड्रीम को पूरा करने में कोई कसर नही छोडूंगा इसके लिए मुझे जनता का सहयोग चाहिए, सड़क के लिए जिस किसी की भूमि आए वो भूमि को विभाग के नाम करने में सहयोग करें।
