भटियात, भूषण गुरूंग
आज दिनांक 05/06/2021 को सैनिटाइज भटियात हिमाचल कांग्रेस पार्टी की योजना को आगे बढ़ाते हुए भटियात विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत विकास खंड भटियात की मोतला पंचायत में भटियात कांग्रेस सोशल मीडिया सह प्रभारी वैभव शर्मा की अगुवाई में सैनिटाइजर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।
इस मौके पर ग्रांम पंचायत मोतला के उप प्रधान श्री संजीवन सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे व इस मौके पर यूथ कांग्रेस के साथी विपुल शर्मा, राहुल शर्मा, कपिल शर्मा, मुकुल राणा, अक्षय व स्थानीय लोगों ने अपना योगदान इस मुहिम के माध्यम से दिया। पंचायत के लोगों ने भटियात कांग्रेस की इस मुहिम के लिय उनका धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि संकट के इस समय में वह समाज की बेहतर और भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं।
#SanitizeBhattiyat
#bhattiyatyouthcongress