अमृतसर,मनजिंदर सिंह मनी:-
अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए जहां पूरे देश में उत्साह बना हुआ है तो लोग श्री राम मंदिर के निर्माण में अपना योगदान डाल रहे है तो वही आज अमृतसर के राज्य सभा सदस्य श्वेत मलिक द्वारा लोगों के सहयोग से 20 लाख रुपये राम मंदिर निर्माण के लिए दिए गए, आरएसएस नेतायों का कहना है की श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट की तरफ से जो मंदिर निर्माण के लिए जन संग्रह अभियान शुरू किया गया है उसी के तहत आज अमृतसर के लोगों द्वारा 20 लाख रुपये मंदिर निर्माण के लिए दिए गए है ।
26 तारीख को जो दिल्ली में हुआ वह दुखदाई और निंदनीय है, किसान नेता लोगों को कंट्रोल नही कर पाए, दीप सिधु की तस्वीरें प्रधानमंत्री और अमित शाह के साथ वायरल होने पर कहा कि उसकी तस्वीरें और भी काफी लोगों के साथ है, कहा कि कुछ लोगों ने खेतीं आंदोलन को खालिस्तानी रूप देने की कोशिश की है, सरकार ने तो कह दिया है की डेढ़ साल क़ानून लागू नही होंगे और किसानों को भी बातचीत में और मामले को खत्म करने में सहयोग करना चाहिए था ।
दीप सिधु पर कार्यवाही नही होने के सवाल टालते हुए कहा कि आज समय नही है इन बातों के लिए ।वही राज्य सभा सदस्य और आरएसएस के नेता ने बताया कि आज अमृतसर में श्वेत मलिक जी के सहयोग से 20 लाख रुपये मंदिर निर्माण के लिए दिए गए है और अब तक अमृतसर से डेढ़ करोड़ की राशि मंदिर निर्माण के लिए एकत्र हो गयी गई और हम घर घर जाएंगे मंदिर निर्माण में लोगों के योगदान के लिए ।