बसनूर/ शाहपुर, नितिश पठानियां
पंचायत चुनावों की जैसे जैसे वोटिंग नजदीक आ रहीं है वैसे ही प्रत्याशियों ने मतदाताओं के बीच जाकर उन्हें अपने विजन से अवगत करवाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में विकासखंड रैत के तहत पंचायत बसनूर एवं बागडू के जुझारू मतदाता अपना नेता लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनेंगे। इससे पहले कई युवा प्रत्याशी चुनावी रणभूमि में पूरी तैयारियों के साथ उतरे हैं यहां के स्थानीय निवासी सुरेश कुमार (कुंगलु) ने भी बसनूर एवं बागडू पंचायत में बीडीसी पद के लिए दावेदारी पेश की है और सुरेश कुमार (कुंगलु) शिक्षित होने के साथ-साथ मिलनसार भी है और पंचायत के लोगों में इनकी अलग पहचान है ।
बीडीसी पद का चुनाव लड़ रहे सुरेश कुमार (कुंगलु) का कहना है कि बसनूर एवं बागडू पंचायत का सर्वागीण विकास करना उनकी प्राथमिकता है और उन्होंने कहा कि यदि बसनूर एवं बागडू पंचायत की जनता उन्हें चुनाव में बीडीसी चुनती है, तो पंचायत के प्रत्येक गांव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा|