सावधान…मंडी-सुंदरनगर हाईवे के बीच पहियों पर घूम रही मौत, बाल-बाल बची बच्ची

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या

मंडी में प्राइवेट बस चालकों की लापरवाही कभी भी किसी व्यक्ति के जीवन पर भारी पड़ सकती है। आलम यह है कि प्राइवेट बसों के चालकों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर सवारियां उठाने की होड़ लगातार किसी बड़े हादसे को न्योता दे रही हैं।

वहीं इन बेलगाम प्राइवेट बसों द्वारा सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाने के दर्जनों वीडियो सामने आ चुके हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन भी इन लापरवाह चालकों के सामने बेबस ही नजर आ रहा है। ऐसा ही एक वीडियो मंडी जिले के तहत मंडी-सुंदरनगर रूट पर चलने वाली एक प्राइवेट बस का सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हुआ है।

वायरल वीडियो नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर सुंदरनगर नगर परिषद क्षेत्र के नरेश चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे का है। जहां मंडी से सुंदरनगर जा रही एक प्राइवेट बस चालक द्वारा पीछे से आ रही अन्य प्राइवेट बस से आगे निकलने की होड़ के दौरान अपनी माता के साथ बस से नीचे उतरते समय एक बच्ची की जान को जोखिम में डाल दिया गया।

गौरतलब है कि इस प्रकार से प्राइवेट बसों के बेलगाम चालकों की सवारियों के जीवन पर भारी पड़ने के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से इन लापरवाह चालकों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related