लंज/कांगड़ा – निजी संवाददाता
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लंज में 4 अप्रेल को होने वाले बार्षिक छिंज मेले में इसवार 1लाख 25 हजार रूपये की वडी माली दी जाऐगी। आज सीता राम मंदिर में मेला कमेटी के प्रधान गंधर्व सिंह के नेतृत्व में हुई वैठक में यह निर्णय लिया गया।
इस मौके पर उन्होने वताया कि दुकानदारों को कमेटी द्वारा मीटर के हिसाव से दुकान लगाने के लिए जगह दी जाऐगी। इस मौके पर यह भी निर्णय लिया गया कि 3 अप्रेल को लोकल पहलवानों की कुश्तियां करवाई जाऐगी। जिसनें गैर हिमाचल पहलवानों की कुश्तियां नहीं होंगी व 4 अप्रेल को वडे पहलवानों की कुश्तियां होगी व इसवार चार अन्य मालियां भी करवाई जाऐगी।
इस मौके पर समस्त कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।