शाहपुर – नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यलाय रैत में बीबीए विभाग प्रथम बर्ष के छात्रों ने शैक्षिणक गतिविधियों को जानने के लिए पालमपुर एक समाचार पत्र के छपने की कार्यविधि की बारीकियों को जाना और साइंस सिटी पालमपुर में साइंस की गतिविधियों को जाना ।
यहां पर बच्चों ने इनोवेशन हब, थ्रीडी हाल सहित साइंस पार्क आदि को देखा वहीं उन्होंने युग्म अंक और इशारीया प्रणाली, स्थानीक मूल्य, गुणां, पायथागोरस थ्यूरम, तीन पंसारी आकार का आयतन, पानी वाली घड़ी, रोलकोस्टर तारामंडल, सुनामी,ज्वालामुखी आदि प्रदर्शनी को देखा। वहीं विद्यार्थी की गणित प्रति रुचि पैदा करने के साथ इस क्षेत्र में उनका करियर बनाने बाली चीजों को बारीकी से जाना ।
इस मौके पर विभागाध्यक्ष बीबीए मुकेश शर्मा और बीबीए स्टाफ उपस्थित रहा ।