--Advertisement--

कुल्लू – अजय सूर्या

----Advertisement----

निरमंड खंड के पोषना पंचायत के चकलोट गांव से संबंध रखने वाले युवा कमलकांत राणा जिन्हें सोशल मीडिया पर राणा द वाइपर के नाम से जाना जाता है। जो की एक फिटनेस यूट्यूबर है और हिमाचल प्रदेश के पहले घरेलू जिम के संस्थापक भी है।

उन्होंने बताया कि इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत में बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल के नाम है जबकि हिमाचल प्रदेश में यह पहला रिकॉर्ड है और भारत में दूसरा रिकॉर्ड है।

फिटनेस यूट्यूबर राणा ने बताया कि यह रिकॉर्ड उन्होंने निरमंड क्षेत्र की ऊंची चोटी चढ़कर रामगढ़ मंदिर नातली नाग के पास बनाया है। हमारे हिमाचल के लिए गर्व की बात है।

इस रिकॉर्ड का वीडियो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल राणा दा वाइपर पर डाला हुआ है यह रिकॉर्ड 1 घंटा 30 मिनट में बनाया हुआ है जबकि विद्युत जामवाल ने तीन घटे तक साधना की है। जो की चैनल पर वीडियो देखा जा सकता है।

राणा ने बताया कि वह हिंदुस्तान की पुरानी मार्शल आर्ट कलारीपायट्टू का अभ्यास करते हैं। राणा ने बताया कि विद्युत जामवाल को अपना आदर्श मानते हैं और उनसे प्रेरित होकर ही इस कला को सीख रहे हैं।

वह इस कला को अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को बता रहे हैं। उनके चैनल पर इस समय एक लाख के करीब फॉलोअर होने वाले हैं। राणा ने हिमाचल प्रदेश में नशा छोड़ो फिट हिमाचल अभियान भी चलाया हुआ है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here