--Advertisement--

काँगड़ा – राजीव जस्वाल

----Advertisement----

शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फ़ॉर वूमेन घुरकड़ी (कांगड़ा) में दो दिवसीय खेलों का शुभारंभ बड़े ही हर्षोल्लास से हुआ।जिसमें पंकज कुमार (साईं कोच, कबड्डी धर्मशाला) ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। साथ ही शरण कॉलेज की प्रिंसिपल डा सुमन शर्मा, स्कालर्ज इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल डा आरती शर्मा और एकेडमिक डायरेक्टर मल्लिका शर्मा सैनी भी शामिल रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई। तदुपरांत चारों सदनों की परेड की सलामी के बाद लेजियम ड्रिल, डम्बल, योग और दुपट्टा ड्रिल का सभी ने भरपूर आनन्द लिया।

दो दिवसीय खेलों के दौरान शरण कॉलेज के प्रांगण में विभिन्न प्रकार की रेसिज, मटका रेस, बेलून रेस, हर्डल रेस, सैक रेस, 100 मीटर, 200 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, 800 मीटर, खो-खो, कबड्डी, बालीबाल, बास्केटबॉल, मंकी जंप, पासिंग दा बाल अंडर दा लेग, फिलिंग दा बोटल, बैडमिंटन तथा अन्य खेलें शामिल रहेंगी। जिसमें विपाशा, यमुना, इरावती, चन्दरभागा चारों सदनों की छात्राएं बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी देंगी।

वार्षिक खेल समारोह में मुख्यातिथि कबड्डी कोच मिस्टर पंकज कुमार ने छात्राओं के कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा उनको खेलों के महत्व से अवगत करवाया। अंत में कालेज़ प्रिंसिपल डा सुमन शर्मा ने मुख्यातिथि का धन्यवाद किया।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here