जौंटा,व्युरो
रामलीला कल्ब जौंटा द्वारा आयोजित इस वर्ष की रामलीला का, रावण दहन के साथ ही अंत हो गया । वहीं लोगों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया रामलीला का आरम्भ समाज सेवी चैन सिंह और रणबीर सिंह निका द्वारा किया गया था । रामलीला के दौरान छोट-बड़े कलाकारों ने नौ दिन तक रामायण को नाटकीय ढंग से दर्शकों को दिखाया । जिसमे सीता विवाह, राजा राम को चौदह बर्ष का बनवास,ताड़का वध,बाली वध, लंका दहन, कुमकर्ण का जगाना, और दसमें दिन कुमकर्ण का वध, मेघनाद का वध और रावण वध, सीता छपन और भरत मिलाप शामिल थे । दशहरा वाले दिन रावण वध के साथ ही रावण के पुतले का दहन किया गया जिसे देखने दूरदराज के लोग आए थे ।वहीं क्लब प्रधान रिंकू शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बर्ष भी लोगों का बहुमूल्य सहयोग रहा जिससे यह कार्यक्रम संभव हो पाया ।
