--Advertisement--

बस से उतरते समय नीचे गिरा 12 वर्षीय स्कूली छात्र, PGI में तोडा दम।

----Advertisement----

ऊना – अमित शर्मा

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा घटनाक्रम में ऊना जिला से सामने आया है, जहां 12 वर्षीय स्कूली छात्र की मौत हो गई। थाना हरोली के तहत पंजावर बस स्टैंड पर बस से उतरते हुए 12 वर्षीय स्कूली छात्र की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक रिदम निवासी लोअर पंजावर सोमवार सुबह रोजाना की तरह बढ़ेड़ा राजपुतां गया हुआ था। स्कूल से घर वापस आते समय पंजावर बस स्टैंड पर बस से उतरते हुए नीचे गिर गया, जिसके चलते बस का पिछला टायर छात्र के ऊपर से गुजर गया।

हादसे में घायल रिदम को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया, जहां पर मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान रिदम पुत्र जगदेव सिंह उर्फ टानू निवासी वार्ड नंबर 2 गांव लोअर पंजावर के रूप में हुई है।

डीएसपी हरोली मोहन रावत के बोल 

डीएसपी हरोली मोहन रावत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने बस चालक मदन निवासी अंबोटा व परिचालक सचिन निवासी कठियाडी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here