नोट नहीं प्रधानमन्त्री जरूर बदलेगी जनता – एन. के. पंडित

--Advertisement--

मंडी- अजय सूर्या

मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव और तेज तर्रार कांग्रेसी नेता एन  के  पंड़ित ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए देश की जनता से आह्वान किया है कि अब कि बार देश और प्रदेश कि जनता वर्ष 2024 में नोट नहीं बदलेगी पर प्रधानमन्त्री जरूर बदलेगी कयोंकि अब नोट नहीं वोट बदलेगी जनता !

उन्होंने कहा कि भाजपा कि विदाई अब देश और प्रदेश से तय है क्योंकि जनता अब महँगाई और बेरोजगारी से तंग आ चुकी है तथा भाजपा नेता पता नहीं कौन सी सपनों कि दुनियाँ में जी रहे है !

उन्होंने कहा कि भाजपा कि देश और प्रदेश कि नेत्रियां महिला पहलवान, महँगाई और बेरोजगारी पर पर अपना मुँह क्यों नहीं खोलती आज कल इन मुद्दों पर श्रीमती समृति ईरानी, हेमा मालिनी, बबीता फोगाट और भाजपा की चेहती समर्थक कंगना रनौत, बाबा राम देव, अन्ना हज़ारे, सहित सबको कौन सा साँप सूंग गया कि वो अपना मुँह खोलने को तैयार नहीं पर अनाप सनाप बेतुकी बयानवाजी करने को हमेशा आगे रहते है !

मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव एन. के. पंड़ित ने कहा की बहुत हुई महँगाई की मार अब की बार कांग्रेस सरकार अब सबकी नज़रे श्रीमती प्रियंका गाँधी वाड्रा और आगामी प्रधानमन्त्री श्री राहुल गाँधी पर टीकी हुई है !

उन्होंने कहा की अब देश और प्रदेश के लोग दबी जुबान में कहने लगे है की कांग्रेस सरकार ही महँगाई से राहत दिला सकती है तथा आगामी प्रधानमन्त्री श्री राहुल गाँधी निश्चित रूप से बनेगे !

एन के पंड़ित ने भाजपा के नेताओं को गपौड़ शंख बताते हुए उनकी तुलना हारे हुए जनता द्वारा नकारे खिलाडी से कर दी! मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव और तेज तर्रार कांग्रेसी नेता एन के पंड़ित आज राजधानी शिमला जाते हुए मण्डी में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे !

मण्डी में पत्रकारों द्वारा महँगाई के मुद्दे पर पूछे गये सवाल पर कांग्रेसी नेता एन के पंड़ित ने मुस्कराते हुए भाजपा पर जोरदार राजनीतिक हमला बोलते हुए शायराना अंदाज में जबाब दिया कि सखा – सैयां तो बहुत कमात है पर महँगाई डायन खाय जात है बकौल पंड़ित ने कहा कि महँगाई और भाजपा दोनों मौसेरी बहने है !

मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव एन. के. पंड़ित ने केंद्रीय मन्त्री अनुराग ठाकुर, नेता विपक्ष जय राम ठाकुर, तथा भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो झूठ बोलकर अनाप सनाप बयानवाजी करके जनता को गुमराह कर रहे है !

पंड़ित ने कहा पहले अनुराग ठाकुर, जय राम ठाकुर, और जगत प्रकाश नड्डा कि ये तिकड़ी जनता को बतायें कि वो हिमाचल क्यों हारे!  एन. के. पंड़ित ने भाजपा को खरी खोटी सुनाते हुए उन और राजनीतिक हमला तेज करते हुए कहा कि भाजपा को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोलने का कोई हक नहीं है क्योंकि भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण के पास कैमरे के सामने कितने नोट मिले थे ये भी भाजपा के ये नेता जनता को बतायें !

एन. के. पंड़ित ने भाजपा के नेताओं से पूछा है कि आप किस मुँह से भ्रष्टाचार कि बात करते हो आपके तो राष्ट्रिय अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण ही भर्ष्टाचारी थे और कांग्रेस पार्टी पर भाई बहन की पार्टी का आरोप लगाने वाली भाजपा तो केवल दो लोग ही चला रहे है!

पंड़ित ने शायराना अंदाज में कहा की भगवान बचाये तीनो से महँगाई बेरोजगारी और भाजपा से पंड़ित ने राजधानी शिमला जाते हुए मीडिया से हिमाचल की सुक्खू सरकार के कार्यों की जमकर तारीफ की है तो भाजपा की जमकर आलोचना की है !

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

Breaking : पांवटा साहिब में यमुना में डूबने से डेराबस्सी के दो व चंडीगढ़ के एक युवक की मौत

नाहन, 31 मई - नरेश कुमार राधे हिमाचल-उत्तराखंड को विभाजित...

धर्मशाला में पकड़े 4 संदिग्ध, सभी पंजाब निवासी- डिटेल में पढ़ें खबर

हिमखबर डेस्क चुनावी बेला में कांगड़ा जिला के धर्मशाला में...

हिमाचल: पहले मां-बेटे को पीटा फिर महिला के कपड़े फाड़े, 4 के खिलाफ मामला दर्ज

हिमखबर डेस्क आनी के कोलथा गांव में जमीनी विवाद के...