चम्बा- भूषण गुरुंग
नैनीखड़ मेल रोड पर कटाई का काम जोरों से चल रहा है, लेकिन एक जगह नडाल गांव के नीचे एक जगह ऐसी है, जहां पर डंगा लगाने की बेहद जरूरत है, क्योंकि नीचे से पूरी जगह खाली हो चुकी है| पीछे कटाई करने की जगह नहीं है| इसलिए उसके ऊपर थोड़ा-थोड़ा मशीन द्वारा कटाई करके काम चलाने वाला काम कर रहे हैं| जो कि हमें बिल्कुल भी मंजूर नहीं है|
वहां पर डंगा लगना बहुत ही जरूरी है क्योंकि आप फोटो में खुद देख सकते हैं कि ऊपर से भारी भरकम गाड़ियां गुजरती हैं और कभी भी यहां पर हादसा हो सकता है| इसलिए इसके बारे में हमने डिपार्टमेंट से कई बार आग्रह किया है और यहां का जो ठेकेदार है, आरके महाजन उसके मुंशी को भी हमने बहुत बार बोला है लेकिन वह इस बात को सुनते ही नहीं है और मैं इस समाचार पत्र के माध्यम से शासन और प्रशासन को चेतावनी देता हूं कि अगर सोमवार तक डंगा का काम शुरू नहीं हुआ तो मैं मशीन के आगे लेट जाऊंगा और अनशन पर बैठ जाऊंगा|
मैं काम नहीं चलने दूंगा यहां पर प्रशासन खुद देखें कि अगर वहां पर जरूरत है या नहीं| मैं अपने गांव वासियों के साथ मिलकर यहां पर सोमवार को 10:00 बजे धरने पर बैठ जाऊंगा और मैं प्रशासन को और डिपार्टमेंट को यह अगा करना चाहता हूं कि 10:00 बजे तक सोमवार को अगर इस दंगे के बारे में तो हम लोग धरने पर बैठ जाएंगे और मशीन पर काम नहीं होने देंगे|