--Advertisement--

द्रोणाचार्य कॉलेज की श्वेता रही प्रथम

----Advertisement----

शाहपुर – नितिश पठानियां 

सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी हिमाचल प्रदेश द्वारा घोषित बी एड दूसरे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में द्रोणाचार्य कॉलेज रैत के बी एड दूसरे सेमेस्टर का परिणाम शत प्रतिशत रहा।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया की सभी प्रशिक्षु छात्राएं बहुत ही अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण हुई हैं। जिसमें श्वेता काशव ने 299/350 अंक लेकर प्रथम, अर्पणा ने 297/350 अंक लेकर द्वितीय तथा अंकिता वर्मा ने 294/350 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया है।

उन्होंने बताया कि सभी छात्र छात्राएं भी अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण हुई हैं। वही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के बीएड सत्र 2021 -23 के परीक्षा परिणाम में शाल्वी ने 1197 अंक लेकर पहला, नेहा ने 1172 अंक लेकर दूसरा व राहुल ने 1168 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ प्रवीण शर्मा ने सभी शिक्षकों, छात्राओं एवं अभिवावकों को बधाई दी। उन्होंने सभी छात्रों की काफी सराहना की। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के प्रशिक्षु शिक्षा ही नहीं पाठ्यसामग्री क्रियाओं में भी आगे रहते हैं।

महाविद्यालय के कार्यकारिणी निदेशक डॉ बीएस पठानिया ने सभी छात्रों सहित स्टाफ एवं प्राचार्य डॉ प्रवीण शर्मा शर्मा को बधाई दी।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here